* राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश सरावगी ने की सराहना
अमरावती/ दि. 5- वनबंधु परिषद अमरावती चैप्टर को 2022-23 के लिए बेस्ट परफॉर्मेस अवार्ड एज इमरजिंग चैप्टर से सम्मानित किया गया . 22 व 23 जुलाई को बैंगलोर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में देश के सभी 37 चैप्टर के पदाधिकारी उपस्थित थे. इस बैठक में वनबंधु परिषद अमरावती चैप्टकर को उक्त पुरस्कार से नवाजा गया.
बैंगलोर में हुई बैठक में वनबंधु चैप्टर अमरावती के कार्यो की प्रशंसा की गई. अल्प समय में अमरावती चैप्टर द्बारा विविध उपक्रम पूर्ण किए गए. इसका खासतौर से बखान किया गया. वनबंधु परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश सरावगी, राष्ट्रीय सचिव गीता मुंदडा, राष्ट्रीय संरक्षक रामेश्वर काबरा के हाथों वनबंधु परिषद अमरावती चैप्टर को बेस्ट परफॉर्मेन्स अवार्ड एज इमरजिंग चैप्टर से नवाजा गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश सरावगी समेत राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने अमरावती चैप्टर के अध्यक्ष चंद्रकुमार जाजोदिया ने उस उपलब्धि का श्रेय अमरावती चैप्टर के पदाधिकारी सुमित कलंत्री, पुरणलाल हबलानी, एड. आर. बी. अटल, दिलीपभाई पोपट, कमलकिशोर मालाणी, कृष्णकुमार टावरी, ठाकुरदास लड्डा, किशोर गोयनका, ए. ब्रजेश तिवारी, एड. प्रशांत देशपांडे, डॉ. अरूण मोंढे, वसंत निमजे, मुकेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सुरेंद्र श्रोती, प्रकाश तेटू, महिला समिति अध्यक्षा आशा लढ्ढा, राजश्री निखरा, सुनीता राठी, आरती राठी, ज्योती कंठालिया, मीना कलंत्री, प्रभा राठी, पुष्पा राठी, सरिता केडिया, युवा समिति के पदाधिकारी, आकाश शिरभाते, वैभव गोस्वामी, करण धोटे, अभिलाश नरोडे, विनय मोटवानी समेत अमरावती के चैप्टर के संपूर्ण कार्यकारिणी को दिया. साथ ही मेलघाट में चलाए जा रहे 330 एकल विद्यालय यहां पंचआयामी शिक्षा पध्दति द्बारा राष्ट्रविकास के लिए सहयोग करने वाले दानदाताओं का आभार व्यक्त किया.