अमरावतीमहाराष्ट्र

लक्ष्य एकेडमिक की छात्रा मानवी रामटेके का शानदार प्रदर्शन

अमरावती/दि.12– सोमवार को नागपुर की नागपुर डिस्ट्रीक बैडमिंटन असोसिएशन की ओर से योनेक्स अर्चिवर्स कप विदर्भ बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024 का आयोजन किया गया था. जिसमें अमरावती शहर के लक्ष्य बैडमिंटन एकेडेमी के छात्रा मानवी रामटेके ने महाराष्ट्र में चौथा रैंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया.
मानवी रामटेके की इस सफलता पर कोच कुणाल फुलेकर व मनवी को हरीश, काशिफ, चेतन, प्रथमेश, सागर, विवेक, निकीता, रितेश, बेले, क्रांति आदि ने अभिनंदन व शुभेच्छा दी.

 

Back to top button