राज्यस्तरीय उत्कर्ष महोत्सव में विद्यापीठ के रासेयो टीम की उत्कृष्ट कामगिरी
निबंध, उत्कृष्ट भित्तीचित्र, कार्यसिध्दी अहवाल स्पर्धा में प्रथम
अमरावती/दि.9– कवयित्री बहिनाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ जलगांव में हाल ही में हुई राज्यस्तरीय उत्कर्ष सामाजिक व सांस्कृतिक महोत्सव में संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की राष्ट्रीय सेवा योजना टीम ने उत्कृष्ट कामगिरी कर निबंध स्पर्धा, उत्कृष्ट भित्तीचित्र स्पर्धा व कार्यप्रसिध्दी अहवाल स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया. महाराष्ट्र शासन की उच्च व तंत्र शिक्षा विभाग और कवयित्री बहिनाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ के संयुक्त तत्वावधान में इस महोत्सव का आयोजन किया गया था.
निबंध स्पर्धा में श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय, अमरावती की नुपूर किटुकले, एसएसएस के आर इन्नानी महाविद्यालय, कारंजा लाड के नैनेश कदम ने प्रथम उत्कृष्ट कार्य भित्तीचित्र स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार की घूमती ट्राफी , उत्कृष्ट कार्यप्रसिध्दी अहवाल स्पर्धा में भी विद्यापीठ ने प्रथम पुरस्कार की घूमती ट्राफी प्राप्त की. संघ व्यवस्थापक डॉ. वैशाली मेश्राम के मार्गदर्शन में स्वयंसेवक आकांक्षा गायकवाड, दिपाली ठाकरे, श्रावणी दहीवडे, लक्ष्मी उदावत, नुपूर किटुकले, ऐश्वर्या दातीर, नैनेश कदम, यश भालेराव, विठ्ठल कुर्हाडकर, प्रज्वल मोरे, प्रणव डोंगरदिवे ने उत्कृष्ट कामगिरी की. इस कामगिरी के संबंध में कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते, प्र- कुलगुरू डॉ. प्रसाद वाडेगावकर, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के संचालक डॉ. नीलेश कडू ने स्वयंसेवकों का अभिनंदन कर शुभकामना दी.