अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा के संपत्ति कर शिविरों को उत्तम प्रतिसाद

लोगों ने दिवाली से पहले किया टैक्स का भुगतान

* आयुक्त सचिन कलंत्रे का आवाहन
अमरावती/दि.28– नवीन आर्थिक वर्ष में महापालिका के संपत्ति कर अदा करने के आवाहन को संपत्ति कर धारकों ने अच्छा प्रतिसाद दिया. रविवार को अवकाश का दिन रहने पर भी विभिन्न जोन कार्यालयों अंतर्गत आयोजित शिविरों में बडी संख्या में संपत्ति धारकों ने मनपा का टैक्स का भुगतान किया. अभी भी आयुक्त सचिन कलंत्रे ने शहवासियों से दिवाली के पूर्व अपना संपत्ति कर के भुगतान का आवाहन किया है. आयुक्त कलंत्रे ने शहरवासियों को बेहतरीन नागरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का वचन दोहराया.
उल्लेखनीय है कि, मनपा का संपत्ति कर पुरानी दरों पर ही वसूल किया जा रहा है. ऐसे में सभी से टैक्स का समय पर भूगतान कर देने का आवाहन महानगरपालिका आयुक्त सचिन कलंत्रे ने किया है. मनपा के विज्ञप्ति में बताया गया कि, शहरवासियों के सुविधार्थ ऑनलाईन पेमेंट का प्रबंध किया गया है. लोक घर बैठे-बैठे फोन पे, गुगल पे, क्रेडीट कार्ड, डेबिट कार्ड, बॅकींग से टैक्स अदा कर सकते है. उसी प्रकार पावती पर क्यूआर कोड भी डाला गया है.

Back to top button