पोटे इंटरनेशनल स्कूल अॅन्ड जूनियर कॉलेज का शानदार नतीजा
सीबीएसई 12 वीं परीक्षा में बेहतरीन सफलता
अमरावती/दि.14– पी.आर.पोटे पाटिल इंटरनेशनल स्कूल अॅन्ड जूनियर कॉलेज, कठोरा रोड, अमरावती के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में बेहतरीन सफलता प्राप्त की है. 112 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत, 90 से अधिक प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 17 छात्र तथा 13 विद्यार्थियों ने 90 से 85 प्रतिशत अंक हासिल किए है. सृजन ताडे ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. तथा पार्थ खत्री 96.80, व्रज काले 95.60, गुंजन सोनी 95 प्रतिशत, ह्दिय शहा 95 प्रतिशत, श्रीजित तसरे 95, आर्यन मांडवीय 94.60, अमेय रेड्डी 94.60, आर्य शहा 94.40, इशिता कुमारी 92.80, सेजल बोडखे 92.60, अनुष्का जैस्वाल 91.80, रितेश लोणारे 91.20, गीत साबले 91, जपानित कौर चावला 90.60, आराध्य शिरभाते 90.40, देवेन गोमाशे 90.40, जय घुटे 89.80, आरोही जुनघरे 89.40, निहार कलोडे 89.40, प्रणय सारडा 89.40, अमेय खोंडे 89, हितेश भरानी 89, हर्षित मोतीवाला 86.40, खुशी बिसेन 86.40, राज झवर 86.40, अजिंक्य मामनकर 86, महिप अग्रवाल 85.20, अथर्व धांडे 85, तथा तन्वी घन्गाडे ने 84.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है.
पी.आर.पोटे पाटील ग्रुप ऑफ एजुकेशन इन्स्टिटयूशन के अध्यक्ष प्रवीण पोटे, संस्था उपाध्यक्ष श्रेयशकुमार पोटे, प्राचार्य डॉ.डी.टी.इंगोले, स्कूल के प्राचार्य सचिन दुर्गे, उपप्राचार्य सोनल निस्ताने ने सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी. विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, व स्कूल तथा पोटे इंटरनेशनल स्कूल अॅन्ड जूनियर कॉलेज के प्राचार्य व शिक्षकों को दिया.
नियमित अभ्यास करो
महाविद्यालय में प्रथम स्थान करनेवाले सृजन कार्तिकेय ताडे ने कहा कि, बारहवीं में अभ्यास करते समय नियमित अभ्यास करें, लेकिन अभ्यास का ज्यादा टेंशन न लें. मैं भी नियमित अभ्यास करता था, लेकिन कभी टेंशन नहीं लिया. भविष्य में आईआईटी क्षेत्र में जाने की इच्छा सृजन ने व्यक्त की. उसके पिता विभागीय आयुक्त कार्यालय के विकास शाखा में विस्तार अधिकारी पद पर कार्यरत है और में आंध्र प्रदेश में सरकारी सेवा में कार्यरत है.