विद्याभारती कनिष्ठ महाविद्यालय का शानदार रहा रिजल्ट
विज्ञान में ९६.१०, कला में ८२.२२, वाणिज्य में १०० प्रतिशत सफलता
प्रतिनिधि/ दि.१७
अमरावती– कैम्प परिसर स्थित विद्याभारती कनिष्ठ महाविद्यालय के छात्रों ने इस बार भी कक्षा १२वीं की परीक्षा में बाजी मारी. कला, विज्ञाण, वाणिज्य व व्होकेशनल में उच्चांक प्राप्त कर महाविद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया. विज्ञान शाखा से ४६२ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. इनमें से ४४४ विद्यार्थी पास हुए उनका रिजल्ट ९६.१० प्रतिशत रहा. उसमें से ८५ प्रतिशत अंक पाने वाले १६ विद्यार्थी है. इसके साथ ही कला शाखा के ४५ में से ३७ विद्यार्थी पास हुए है. इनका ८२.२२ प्रतिशत रिजल्ट रहा. वाणिज्य शाखा का परीक्षा परिणाम १०० प्रतिशत रहा है. व्होकेशनल शाखा के ४८ में से ४२ विद्यार्थी पास हुए. शिक्षकों की मेहनत और महाविद्यालय की उत्कृष्ठ व्यवस्था से परीक्षा के नतीजे अच्छे आये. मेधावी सूची में झलक ने वाले विद्यार्थियों में विज्ञान शाखा से आदित्य रमेश काले, वर्षा वालेचा, आर्यन गावंडे, क्षितीजा बोबडे, अनुश्री धोटे, अंजली वाघमारे, विशाखा मोहोड, वेदांत भोंबे, रिशिता खत्री, सात्वीक हगवणे, सानिका वाहणे, संस्कारसिंग चौहान, करन देशमुख, शर्वरी सहारकर, अनुराग कडू, ओम अडलो इसके साथ ही कला शाखा के सागर भांडे, सौरभ जामनेकर, दिव्या धुर्वे, गायत्री पटके, प्राची रौराले, वाणिज्य शाखा से वेदिका काले, सिमरन हरवाणी, मुस्कान देवानी, रितीका जिवतानी, योगीनी लोखंडे, वर्षा देवानी, शंतनु उमेकर, प्रज्वल झोडगे, सिमरन राजपाल, वैष्णवी राउत, सिध्देश्वर धोटे, आकांक्षा ढोणे, आरती चिक्रम तथा एचएससी व्होकेशनल में अनिकेत यादव शेख मोहम्मद फरदी अकील, पुजा वाघमारे, मुस्कान चौधरी, तृप्ती यावले, गायत्री गंधारे, जुमेद चौधरी, प्रतीक वाघमारे, जेइद खान, इरफान खान ने सफलता हासिल की. विद्यार्थियों की इस सफलता पर शिक्षामंडल के अध्यक्ष रावसाहब शेखावत, सचिव डॉ.अशोक चव्हाण ने सभी का अभिनंदन किया साथ ही प्राचार्य डॉ.प्रज्ञा येनकर, पूर्व उपप्राचार्य एन.एस.खान, उपप्राचार्य एस.के.सिसोदिया, पर्यवेक्षक प्रा.सी.जी.पवार तथा सभी पदाधिकारी, प्राध्यापक, शिक्षक आदि ने सफलता पाने वाले विद्यार्थियों को उज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी.