अमरावती

उत्कृष्ट अध्ययन के लिए उपयुक्त साबित होगा सेंटर ऑफ एक्सलेंस

उच्च व तकनीकी शिक्षामंत्री उदय सामंत का प्रतिपादन

अमरावती/ दि.26 – अध्ययन अध्यापन की प्रक्रिया में अत्याधुनिक तकनीकी ज्ञान का उपयोग जरुरी है. उस दृष्टि से शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में स्थित सेंटर ऑफ एक्सलेंस के साथ ही डेटा सेंटर काफी उपयोगी साबित होगा, ऐसा प्रतिपादन राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षण मंत्री उदय सामंत ने बुधवार को व्यक्त किया. शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में सूचना तकनीकी ज्ञान विद्यालय में इंडस्ट्रीयल इंटरनेट ऑफ थिंग्ज तथा उपकरणीकरण विभाग में इस्टुमेंटेशन ऑटोमेशन एण्ड कंट्रोल यह दो सेंटर को सेंटर ऑफ एक्सलेंस के तौर पर स्थापित किया गया है. साथ ही डेटा सेंटर का भी नविनीकरण किया गया. इन केंद्रों का शुभारंभ मंत्री सामंत के हस्ते किया गया. इस समय वे बोल रहे थे.
उद्घाटन समारोह में शिक्षा सहसंचालक डॉ. वी. आर. मानकर, प्राचार्य डॉ. आशिष महल्ले विशेष तौर पर उपस्थित थे. मंत्री सामंत ने कहा कि सेंट्रल ऑफ एक्सलेंस व डेटा सेंटर ज्यादा से ज्यादा उत्कृष्ट होने के लिए राज्य की अन्य संस्थाओं के मसलों का अध्ययन कर उसका समावेश करे. तकनीकी शिक्षा समाजाभिमुख तथा उपयुक्त करने पर जोर दें, ऐसा कहते हुए मंत्री सामंत ने अध्यापक, कर्मचारियों और विद्यार्थियों से बातचित की. सेंटर ऑफ एक्सलेंस का उपयोग अध्यापन विकास कार्यक्रम, प्रमाणपत्र कार्यक्रम, स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम, शोधकार्य करने के लिए इच्छुक विद्यार्थियों के साथ ही स्थानीय औद्योगिक प्रकल्पो को सेवा देने के लिए होगा, ऐसी बात इस समय प्राचार्य डॉ. महल्ले ने बताई. डॉ. एस. एस. ठाकरे ने मंच संचालन किया.

Related Articles

Back to top button