अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवाजी विद्यालय के विद्यार्थियों की नवोदय परीक्षा में शानदार सफलता

मोर्शी/दि.03– स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में कक्षा 5 वीं की स्वरा सुधीर भुयार, हर्षवर्धन संदीप राउत, योग प्रफुल्ल याउल व वैदेही ज्ञानेश्वर ईखे इन चार विद्यार्थियों का एक ही समय में पहली सूची में चयन हुआ. विद्यार्थियों को मिली इस सफलता के संबंध में विद्यालय के मुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख ने विद्यार्थियाेंं को सम्मानित कर विद्यार्थियों का अभिनंदन किया है. इस अवसर पर मिलिंद ढाकुलकर, उध्दव गिद, अशोक चौधरी, अजय हिवसे, राजेश मुंगसे, धनश्री कोंगे, अर्चना तराल, सुषमा राइकवर, लता लांडगे, राहुल घुलक्षे, बोबडे किशोर जाणे, तथ तथा सभी शिक्षकों ने अभिनंदन किया है. वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व क्लास शिक्षिकाा कोंबे मैडम व सभी शिक्षकों को दिया है.

Back to top button