वानखडे, राणा को छोड बाकि सभी उम्मीदवारों की जमानत हुई जप्त
राजू सोनोने सबसे कम वोट पाने वाले प्रत्याशी
अमरावती/दि.5- अनुसूचित जात प्रवर्ग के उम्मीदवार के लिए आरक्षित अमरावती लोकसभा चुनाव क्षेत्र में इस बार 37 उम्मीदवार चुनावी रणसंग्राम में उतरे हुए थे. जिसके कारण प्रशासन को भारी कसरत करनी पडी थी. इस चुनाव में महाविकास आघाडी के बलवंत वानखडे महायुती की नवनीत राणा को छोड बाकि सभी उम्मीदवारों की जमानत भी जप्त हो गई. नवनीत राणा व बलवंत वानखडे को छोड किसी भी उम्मीदवार ने एक लाख से ज्यादा वोट नहीं पाए है. जिसके कारण सभी की जमानत जप्त हो करने का अधिकार चुनाव आयोग को है.
इस चुनाव मेें सबसे कम 230 वोट निर्दलीय उम्मीदवार राजू सोनोने को मिले है. 1.94 लाख वोट किसी भी तिसरे उम्मीदवार को नहीं मिले है. सिर्फ बलवंत वानखडे व नवनीत राणा का डिपॉजिट रकम 12,500 रुपये वापस मिलेगे. कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत वानखडे ने सर्वाधिक 5 लाख 24 हजार 136 वोट पाए है. वही नवनीत राणा ने 5 लाख 4 हजार 806 वोट प्राप्त किए है. दिनेश बूब ने 84 हजार 985 व डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के नाती आनंदराज आंबेडकर की भी जमानत राशि जप्त हो गई है. अमरावती लोकसभा चुनाव मे त्रिकोणिय मुकाबला देखने को मिला है. इस त्रिकोणिय लडाई मेें महाविकास आघाडी के बलवंत वानखडे 19000 वोटों से विजयी हुए है. वही महायुती की उम्मीदवार नवनीत राणा को इस बार हार का सामना करना पडा.