अमरावती

सभी विद्यार्थियों का अतिरिक्त शुल्क बिना शर्त माफ किया जाये

कॉलेज शुरू होने से पहले सभी विद्यार्थियों का टीकाकरण भी हो

  • संभाजी ब्रिगेड ने उठायी मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – कोविड संक्रमण काल के दौरान सरकारी आदेश के चलते विगत शैक्षणिक सत्र में राज्य के सभी स्कुल व कॉलेज बंद थे. इस दौरान सभी महाविद्यालयों के वाचनालय, व्यायामशाला, प्रयोगशाला तथा साईकिल व मोटर साईकिल स्टैण्ड की सुविधाएं बंद थी. साथ ही विद्यापीठ के परीक्षा केंद्रों पर आसन व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, इन्वीजीलेशन, उत्तर पुस्तिकाएं व प्रश्नपत्रिकाएं आदि पर होनेवाला खर्च भी नहीं हुआ. किंतु बावजूद इसके सभी महाविद्यालयों द्वारा अपने विद्यार्थियों से विद्यापीठ के नियमानुसार वाचनालय शुल्क, मेंटेनन्स फीस, पार्किंग शुल्क, गणवेश शुल्क, व्यायामशाला शुल्क, परीक्षा शुल्क व प्रात्यक्षिक परीक्षा शुल्क आदि वसूल किये गये, जो एक तरह से विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों की आर्थिक लूट है. जिसके खिलाफ आवाज उठाते हुए संभाजी ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष शुभम शेरेकर व महानगर अध्यक्ष सुयोग वाघमारे ने उच्च शिक्षा विभाग के सहसंचालक तथा संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलसचिव तुषार देशमुख को निवेदन सौंपते हुए इस आर्थिक लूट को रोककर सभी विद्यार्थियों से वसूला गया शुल्क माफ कर उन्हें उनकी रकम वापिस लौटायी जाने की मांग की गई है.
साथ ही कहा गया है कि, जिस तरह विदेश में पढनेवाले विद्यार्थियों को अनिवार्य तौर पर वैक्सीन लगायी जा रही है, ठीक उसी तरह विद्यापीठ द्वारा प्रत्येक महाविद्यालय में टीकाकरण अभियान चलाया जाये और विदेशी विद्यापीठों व स्थानीय विद्यापीठों के विद्यार्थियों में किसी तरह का कोई भेदभाव न किया जाये. इसके तहत महाविद्यालयों में कक्षाएं शुरू होने से पहले शत-प्रतिशत विद्यार्थियों का टीकाकरण किया जाये.
निवेदन सौंपते समय संभाजी ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष शुभम शेरेकर, महानगर अध्यक्ष सुयोग वाघमारे, महानगर संगठक कुणाल गावंडे व ऋषिकेश गिरनाले, भगतसिंह युथ फोरम के मयूर राठोड, विद्यार्थी आघाडी के प्रभात झाडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button