अमरावतीमुख्य समाचार

अतिवृष्टि : संभागीय आयुक्त ने पांचों जिले में जारी किया अलर्ट

सभी जिलाधिकारी को सतर्क रहने की सूचना

अमरावती/दि.21- अतिवृष्टि और बाढ जैसी स्थिति की पृष्ठभूमि पर संभागीय आयुक्त डॉ.निधि पाण्डेय ने विभाग के पांचों जिले में अलर्ट जारी किया है. सभी जिलाधिकारी को सतर्क रहने की सूचना दी गई है. राज्य में बाढस्थिति, अतिवृष्टि और मौसम विभाग द्वारा समय-समय पर मिलने वाली चेतावनी की पृष्ठभूमि पर संभागीय आयुक्त ने पांचो जिले के जिलाधिकारियों को हर दिन की स्थिति दोपहर 4 से शाम 5 बजे तक राजस्व प्रशासन और मीडिया को देने के निर्देश दिए है. अमरावती विभाग का बारिश का प्रमाण औसतन 87.7 प्रतिशत होने पर वाशिम और यवतमाल जिले में बारिश का प्रमाण औसतन की तुलना में 94 प्रतिशत तक पहुंचा है. बुलडाणा जिले में यह प्रमाण 92.9 रहा है. इसलिए राजस्व प्रशासन ने इन जिलों पर ध्यान केंद्रीत किया है. वहां के राजस्व प्रशासन व स्थानिय निकाय संस्थाओं को सतर्क रहने की सूचना दी गई है. कृषि विभाग को भी सूचित किया गया है. साथही जिले के आपदा प्रबंधन टीम से भी आयुक्त डॉ.पाण्डेय ने जानकारी ली है. नुकसान ग्रस्त फसल व क्षतिग्रस्त मकानों का पंचनामा करने के निर्देश दिए है.

Related Articles

Back to top button