अमरावती

अतिवृष्टि प्रभावितों को जल्द मिले सहायता

डेप्युटी सीएम फडणवीस ने दिये निर्देश

अमरावती- दि.22 गत रोज एक दिवसीय दौरे पर अमरावती आये राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शहर में आयोजीत विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही स्थानीय प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की और अनौपचारिक रूप से विभिन्न कामों की समीक्षा करते हुए कहा कि, जिले में विगत दिनों बाढ व बारिश की वजह से हुए नुकसान को देखते हुए पंचनामे की प्रक्रिया को तत्काल पूर्ण किया जाये और नुकसान प्रभावितों को जल्द से जल्द मुआवजे व सहायता की राशि प्रदान की जाये.
इस बैठक में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे, विशेष पुलिस महानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीणा, जिलाधीश पवनीत कौर, पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल तथा मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर आदि अधिकारी उपस्थित थे. इस समय उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने बाढ व बारिश की वजह से हुए नुकसान तथा प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई का जायजा लेने के साथ ही अमरावती शहर व जिले सहित समूचे संभाग में अपराधों को रोकने के लिए कडी से कडी कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस महकमे को दिये. साथ ही पुलिस कर्मियों के निवासस्थानों सहित अकोला में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की नई इमारत के काम सहित अन्य कुछ कामों का जायजा भी लिया.

Related Articles

Back to top button