आबकारी विभाग ने मारा महुआ शराब अड्डे पर छापा
वर्धा नदी पर शुरु थी भट्टी, बोरगांव धांदे के दो आरोपी गिरफ्तार
* 1.5 लाख रुपए कीमत की कच्ची शराब पकडी
अमरावती/ दि.14- आबकारी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बोरगांव धांदे परिसर के वर्धा नदी के किनारे चल रहे कच्ची महुआ शराब अड्डे पर छापा मारा. दो अड्डे से पुलिस ने नितीन मोहोले व सुरज धंदाले नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए करीब 1 लाख 5 हजार रुपए कीमत की कच्ची महुआ शराब बरामद की.
वर्धा नदी के किनारे आरोपी नितीन मोहोले (25, बोरगांव धर्माले) कच्ची महुआ शराब की भट्टी चला रहा है, ऐसी सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम ने नितीन मोहोले को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से आबकारी की टीम ने देशी कच्ची महुआ शराब, 200 लीटर क्षमता के 10 ड्रम, ऐसे कुल 4 हजार लीटर महुआ सडवा, शराब बनाने की सामग्री बरामद की.
इसके बाद आबकारी की टीम ने चाफा परिसर में छापा मारा. यहां आरोपी सूरज धंडाले (30, बोरगांव धांदे) को देसी महुआ शराब बनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 50 लीटर महुआ की कच्ची शराब, 1 हजार लीटर महुआ सडवा केमिकल व शराब बनाने की सामग्री बरामद की, ऐसी दोनों कार्रवाईयों में आबकारी टीम ने 1 लाख 5 हजार 800 रुपयों का माल बरामद किया. यह कार्रवाई मोर्शी आबकारी युनिट-2 के अंतर्गत जिला अधिक्षिक केशव राउत के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक मिलिंद गायगवली, सहायक निरीक्षक रवि राउतकर, कर्मचारी पेंढारकर की टीम ने की.