अमरावतीविदर्भ

आबकारी विभाग वार्षिक फीस में ५० प्रतिशत छूट दे

अमरावती डिस्ट्रीक्ट परमीट रुम एसोसिएशन की मांग

अमरावती कोरोना वायरस की वजह से अब तक सभी शराब दुकान, बिअर बार व रेस्टारेंट आदि बंद थे. जिससे सभी व्यवसायियों पर आर्थिक खतरा मंडराने लगा है. इस बात को देखते हुए सभी अनुज्ञप्ती धारक को आबकारी विभाग की वार्षिक फीस में ५० प्रतिशत छूट दी जाए, ऐसी मांग को लेकर अमरावती डिस्ट्रीक्ट परमिट रुम एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

सोैंपे गए ज्ञापन के अनुसार कोरोना वायरस की वजह से २१ मार्च से जिलाधिकारी के आदेश के कारण सभी अनुज्ञप्तियां बंद है. महाराष्ट्र सरकार ने ट्रान्सपोर्ट के विनती के अनुसार उन्हें वार्षिक रोड टै्नस में ५० प्रतिशत की छूट दी. निर्माण कार्य व्यवसाय से मंदी का खतरा कम करने के लिए पंजीयन शुल्क में ३ प्रतिशत में से २ प्रतिशत कम किया गया. उन्होंने कहा कि हमारे व्यवसाय पर तो इससे भी अधिक खतरा मंडरा रहा है. हमारे व्यवसाय पर निर्भर रहने वाले वेटर्स, सफाई कर्मचारी व अन्य कर्मचारी इसी तरह अंडा विक्रेता, सब्जी विक्रेता, मांस विक्रेता और किराणा विक्रेता आदि पर बेरोजगारी का खतरा मंडरा रहा है.

इस बात को गंभीरता से लेते हुए हमारो उद्योग बचाने के लिए वार्षिक फीस में ५० प्रतिशत छूट दी जाए, इसपर गंभीरता से विचार करते हुए तत्काल आदेश जारी किये जाए, ऐसी मांग करते समय एसोसिएशन के अध्यक्ष नितीन मोहोड, कार्यकारी अध्यक्ष संजय मानकर, उपाध्यक्ष अनिल तरडेजा, जयंत वाकोडे, सचिव आशिष देशमुख मोहोड, सहसचिव मदन जयस्वाल, कोषाध्यक्ष संजय छाबडा, सदस्य विनोद रहाटे, दिगंबर गुल्हाने, सतपालसिंग अरोरा, विनोद भगत, राजू मुले, सूर्यकांत जयस्वाल, आकाश शिरभाते, आशिष बेतारिया, रोहित खुराना, प्रशिक पटोकार, ज्ञानेश्वर ठाकरे समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button