एक्साईज विभाग अब सभी ‘पब’ की जांच करेंगा
शिकायते मिलने के बाद अब अधीक्षिका एक्शन मोड पर
* नियमानुसार चलाना और समय पर बंद करना आवश्यक
अमरावती/दि. 15 – वर्तमान में अमरावती शहर में ‘पब’ का मामला गरमाया हुआ है. शहर में मनोरंजन के नाम पर यह ‘पब’ अवैध रुप से चलाए जा रहे है. एक्साईज विभाग को मिल रही शिकायत के बाद अधीक्षिका ज्ञानेश्वरी आहेर अब ‘एक्शन मोड’ पर आ गई है. उन्होंने शहर में चल रहे बार व परमीट रुम नियमो से चल रहे है अथवा नहीं और समय पर बंद करनेबाबत जांच करने के निर्देश संबंधितो को दिए है.
आज युवा सेना के महानगर प्रमुख राहुल माटोडे, युवक कांग्रेस के समीर जवंजाल, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष रितेश तेलमोरे, भीम ब्रिगेड के राजेश वानखडे, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला महामंत्री विक्की अहीर, मंत्री प्रवीण गिरी, शहराध्यक्ष आकाश ठाकुर के प्रतिनिधि मंडल ने राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की अधीक्षिका ज्ञानेश्वरी आहेर से भेंट कर उनसे चर्चा की. तब अधीक्षिका आहेर ने कहा कि, उनका विभाग केवल परमीट रुम व बार लाईसेंस देता है और इसके भी कुछ नियम है. परमीट रुम में बैठनेवालों के पास भी शराब सेवन का लाईसेंस होना आवश्यक है. साथ ही संबंधित संचालक द्वारा नियमो का पालन किया जा रहा है अथवा नहीं. वह समय पर बंद हो रहे है या नहीं, इस बाबत अब लगातार मिल रही शिकायतो के कारण जांच की जाएगी. इस जांच के दौरान कोई दोषी पाए जाने पर उन पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि, बार में बैठनेवालों के पास भी लाईसेंस जरुरी है. साथ ही 21 वर्ष से कम आयु के युवक अथवा युवतियों को उसमें प्रवेश नहीं दिया जा सकता और ना ही उन्हें शराब दी जा सकती है. 21 से 25 वर्ष की आयु के युवा केवल बीअर का सेवन कर सकते है. जबकि 25 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को शराब (हार्ड ड्रिंक) परोसी जा सकती है. इन सभी नियमो की जांच की जाएगी. प्रतिनिधि मंडल ने संबंधितो पर कार्रवाई करने की मांग की है.
* शनिवार को पब के सामने हनुमान चालीसा का पठन
युवा सेना के राहुल माटोडे ने कहा कि, हर सप्ताह शनिवार की रात इन पबो में भारी भीड रहती है. पब को बंद कराने के लिए अब महाविकास आघाडी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शनिवार की रात सभी पब के सामने हनुमान चालीसा का पठन करेगे. इसकी शुरुआत कैम्प रोड स्थित नेक्स्ट लेवल, लिवायटेड, अथेना के बाद तापडिया मॉल और कीचन 365 के सामने होगी.
* नियम से चलाना जरुरी
शहर में चल रहे 6 पब बाबत अनेक शिकायते है. एक्साईज विभाग का काम केवल बार और परमीट लाईसेंस देना है. हमारी तरफ से दिए गए लाईसेंस के बाद नियमो का पालन हो रहा है अथवा नहीं इस बाबत हमारे अधिकारी और कर्मचारी जांच करेंगे. नियमो का उल्लंघन होता दिखाई देने पर संबंधितो पर कार्रवाई होगी.
– ज्ञानेश्वरी आहेर
एसपी, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग.