अमरावती

अवैध व कच्ची शराब पर आबकारी विभाग की नजर

एक साल में डेढ करोड रुपए की शराब सहित 54 वाहन जब्त

अमरावती/ दि.27 – अमरावती जिले में होने वाली अवैध शराब की बिक्री तथा कच्ची शराब की निर्मिति सहित मध्यप्रदेश से होने वाली शराब तस्करी को लेकर आबकारी विभाग व्दारा अपना ध्यान केंद्रीत किया गया है. जिसके खिलाफ सतत कार्रवाई करने हेतु विविध पथक गठित किये गए है और इन पथकों व्दारा शराब तस्करों व अवैश शराब व्यवसायियों पर नजर रखते हुए लगातार कार्रवाई की जाती है. राज्य उत्पाद शुल्क विभाग व्दारा विगत एक वर्ष के दौरान 1 हजार 507 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज करते हुए 1 करोड 60 लाख 70 हजार रुपए की शराब जब्त की गई. साथ ही अवैध शराब की ढुलाई व तस्करी करने वाले करीब 54 वाहनों को ही बरामद किया गया. कई मामलों में आबकारी विभाग का छापा पडते ही शराब तस्कर अपने वाहन छोडकर भाग गए. ऐसे में वाहन सहित शराब के मालिक को लेकर आबकारी विभाग को जांच पडताल करनी पडी.

सालभर में 1.60 करोड की शराब जब्त
राज्य उत्पादन शुल्क विभाग व्दारा विगत एक वर्ष के दौरान अलग-अलग उपविभागों में की गई कार्रवाईयों के दौरान 1 करोड 60 लाख 70 हजार रुपए की शराब जब्त की गई. यह विगत कुछ वर्षों के दौरान हुई कार्रवाईयों की तुलना में जब्ती की काफी बडी कार्रवाईयां रही.

54 वाहन किये गए जब्त
अवैध शराब की ढुलाई करने वाले 10 वाहन राज्य उत्पाद शुल्क विभाग व्दारा जब्त किये गए. इसके अलावा अवैध शराब के अड्डों पर छापा पडते ही कई लोग अपने वाहन मौके पर ही छोडकर फरार हो गए. ऐसे करीब 44 वाहनों को जब्त करते हुए आबकारी विभाग ने वाहन मालिकों का पता लगाया और फिर उस आधार पर संबंधित आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किये गए.

सालभर में डेढ हजार मामले दर्ज
राज्य उत्पाद शुल्क विभाग व्दारा विगत वर्ष 1 हजार 570 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किये गए. विगत वर्ष जिले में विविध स्थानों पर अवैध शराब की निर्मिति, ढुलाई व विक्री करने वाले कई लोगों पर छापे मारे गए.

राज्य उत्पाद शुल्क विभाग की महिना निहाय कार्रवाई
महिना मामले वारस बेवारस आरोपी जब्त वाहन कुल कीमत
जनवरी 119 98 21 98 ु05 11,12,539
फरवरी 131 100 31 100 02 12,18,860
मार्च 134 102 31 104 06 21,82,737
अप्रैल 127 97 30 99 15 25,15,185
मई 119 87 32 87 04 13,28,342
जून 117 86 31 86 04 11,65,245
जुलाई 133 119 14 119 06 11,42,237
अगस्त 122 107 15 108 03 8,42,054
सितंबर 128 114 14 114 01 7,82,176
अक्तूबर 149 133 16 143 04 10,33,820
नवंबर 146 134 12 142 03 13,27,180
दिसंबर 145 121 24 131 01 14,19,656

जिले में अवैध शराब निर्मिति, विक्री व तस्करी के खिलाफ सतत कार्रवाई की जाती है. जिन क्षेत्रों में अवैध शराब का व्यवसाय चल रहा है, उन क्षेत्रों के आसपास रहने वाले लोगों ने राज्य उत्पाद शुल्क विभाग के संपर्क कर उसकी जानकारी देनी चाहिए. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाता है. साथ ही अवैध शराब व्यवसायियों के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाती है.
– स्नेहा सराफ, अधिक्षक, राज्य उत्पाद शुल्क विभाग

Related Articles

Back to top button