अमरावती

अवैध शराब अड्डे पर एक्साईज का छापा

2 लाख 90 हजार रुपए की शराब जब्त

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.१३ – तहसील के मध्यप्रदेश सीमा में मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र राज्य उत्पादन शुल्क तथा मध्यप्रदेश पुलिस विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रुप से छापा मारकर हाथभट्टी की शराब निकालकर बिक्री करने वाले अड्डे पर छापा मारकर कुल 2 लाख 90 हजार का माल जब्त किया है. तहसील के मध्यप्रदेश की सीमा पर आठनेर, अडानपानी, रोहणा, डबका, कुमुंद्रा, झुनकार, सालबर्डी, घोडदेव आदि जगह पर शुरु रहने वाली अवैध गावठी शराब निकालने वाले अड्डे पर मध्यप्रदेश के जिलाधिकारी अमनवीरसिंह सिमलाप्रसाद, उत्पादन शुल्क के अधिकारी एस.के.उराव के मार्गदर्शन में जिलाधिकारी अशोककुमार माहुरे के नेतृत्व में छापा डाला गया. इस छापे में अवैध गावठी शराब निकालने वाले विविध जगह से प्लास्टीक के 27 ड्रम, 5 हजार 400 किलो महुआ, 200 लीटर के रबरी ट्युब, हाथभट्टी की शराब इस तरह 2 लाख 90 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. अज्ञात आरोपी के खिलाफ एक्साईज अधिनियम 1915 (34) (1) अतंर्गत अपराध दर्ज किया गया है.

Back to top button