अमरावती

व्हाईट कैसल बार पर एक्साइज का छापा

नियमों का उल्लंघन कर बेची जा रही थी शराब

अमरावती/प्रतिनिधि/ दि.३ – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत मोर्शी मार्ग पर स्थित अर्जुन नगर से सटे होटल व व्हाईट कैसल बार पर पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान कई बार कार्रवाई की. बावजूद इसके बार मालिक व्दारा जिलाधीश के आदेश की सरेआम धज्जियां उडाकर शराब बेचने का धंधा शुरु था. शिकायत मिलने के बाद आबकारी विभाग के दल ने गुुरुवार की रात व्हाईट कैसल बार पर छापा मारकर संचालक व मैनेर के खिलाफ गाडगे नगर थाने में अपराध दर्ज किया है. बताया जाता है कि आबकारी विभाग के दुय्यम निरीक्षक संजय केवट, निरीक्षक कोली के दल ने गुरुवार की देर रात व्हाईट कैसल बार पर छापा मारा तब बार मालिक दिपक रामरख्यानी और मैनेजर अभिषके मिश्रा व्दारा खुलेआम नियमों का उल्लंघन कर बगैर मास्क लगाए शराब की बिक्री करते दिखाई दिये. आबकारी विभाग के संजय केवट ने दोनों के खिलाफ गाडगे नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने धारा 188, 269, 270, 271, आपदा व्यवस्थापन कानून, साथीरोग अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button