
-
कावले की सेवा को बताया बेहद सफल व शानदार
अमरावती/दि.24 – आबकारी विभाग के अधीक्षक राजेश कावले अपनी 30 साल की नौकरी के पश्चात सेवानिवृत्त हो गये है. इस उपलक्ष्य में आबकारी विभाग द्वारा गत रोज होटल गौरी इन में एक भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजीत करते हुए उन्हें सेवानिवृत्ती पर भावभीनी विदाई दी गई. साथ ही आबकारी विभाग के अधिकारियों व गणमान्यों द्वारा राजेश कावले के कार्यकाल को बेहद सफल व शानदार बताते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी गई.
इस आयोजन की अध्यक्षता नागपुर आबकारी विभाग के विभागीय उपायुक्त मोहन वरदे द्वारा की गई. साथ ही इस अवसर पर समाजकल्याण विभाग के उपायुक्त सुनील बारे, डॉ. पी. आर. राजपुत, आबकारी विभाग के अधीक्षक केशव राउत तथा प्रवीणा व राजेश कावले बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. इस समय अपने अध्यक्षीय संबोधन में आबकारी उपायुक्त मोहन वरदे ने कहा कि, राजेश कावले हमेशा से हंसमुख और आंनदमय व्यक्तिमत्व रहे हैं. उन्होंने अपनी जिम्मेदारी हमेशा ही प्रामाणिकता से पूर्ण की है. मातृभक्ति का उनमें प्रमुख गुण होकर वह आने वाले जीवन को सफलता से पूर्ण करेंगे. वे वह हमेशा ही कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते आये है. उनके कार्यकाल में किसी भी कर्मचारी पर कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने अपने संपूर्ण सेवा अपने माता-पिता को अर्पित की. मातृभक्ति का गुण रहने वाला इन्सान हमेशा ही यश को प्राप्त करता है.
इस कार्यक्रम में प्रास्ताविक बापू गोधारे, संचालन जगदीश गोवर्धन तथा आभार प्रदर्शन शीतलकुमार बेदकर ने किया. इस समय राजेंद्र गोलधने, निरीक्षक एस. एन. केडिया, बापू बोधारे (मोर्शी), अरविंद गभणे (अमरावती), जी.एस.बदेकर (दर्यापुर), उमेश शिरभाते (अचलपुर), धीरज सवालाखे (वरुड), राजेश तायकर (मोर्शी), मिलिंद गायगोले (अमरावती), कर्मचारी संदेश पांडे, वनश्री वारे, शीला इंगले, वर्षा गिरी, दिनेश तिडके, प्रफुल्ल भोरे, सुजीत जाधव, राहुल जायसवाल, रवि राउतकर, आर. डी. कवाने, रावसाहब देशमुख, एस. पी. नानगांवकर, कुणाल करनाले, सतीश बगाले, तुषार राठोड, अंकुश काले, सतीश बेदारकर, बजरंग थोरात, बबिता गवली, नीलेश शेलके, संजय दिहाडे, राजेश थोरात, जगदीश चव्हाण आदि मौजूद थे.
सपत्नीक व सहपरिवार किया सत्कार
इस कार्यक्रम में आबकारी विभाग के सेवानिवृत्त अधीक्षक राजेश कावले के संपूर्ण परिवार का सत्कार किया गया. उनके साथ पत्नी प्रवीणा कावले, पुत्री राधिका, आदित्य इसापुरे, जुई कावले, भतीजा यश काले, खुशी काले को शाल, श्रीफल व मोमेंटों देकर सत्कार किया गया.
प्रामाणिकता से कार्य करना ही रखे प्राथमिकता
अपने सत्कार के जवाब में विचार व्यक्त करते हुए राजेश कावले ने अपनी 30 साल की सेवा अपनी मां के चरणों में अर्पित की. साथ ही कहा कि, उन्होंने अपने पूरे सेवाकाल के दौरान अपने हिस्से में आयी तमाम जिम्मेदारियों को समर्पित भाव से पूरा करने पर ध्यान दिया. साथ ही यदि कोई भी व्यक्ति सरकारी सेवा में बेदाग रहकर नौकरी करना चाहता है, तो उसके लिए बेहद जरूरी है कि, वह इमानदार रहकर काम करे. अन्यथा हमारे सामने ऐसे ढेरों उदाहरण है. जिनमें शानदार करिअर रहनेवाले अधिकारियों के हिस्से में जेल और बदनामी भी आये है. साथ ही उन्होंने अपने सत्कार समारोह की अध्यक्षता कर रहे आबकारी उपायुक्त मोहन वरदे को आबकारी महकमे में अपना मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि, वरदे साहब के चलते उनके जीवन में कभी भी कठनाई भरा समय नहीं आया है. साथ ही उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. इस समय उन्होंने अपनी शानदार सर्विस के दौरान परिवार की ओर से मिले सहयोग का भी उल्लेख करते हुए कहा कि, उनकी पत्नी प्रवीणा कावले ने इस दौरान घर-परिवार की जिम्मेदारियों को बेहतरीन ढंग से संभालते हुए उन्हें पूरी तरह निश्चिंत रखा. जिससे वे अपना पूरा ध्यान अपने काम पर दे पाये.