अमरावतीमहाराष्ट्र

कल के मोर्चे को लेकर उत्सुकता

सोशल मीडिया पर तो जमकर हो रहा संदेशों का आदान-प्रदान

* बांग्लादेश में हिंदू विरोधी अत्याचार
* सकल हिंदू समाज ने जोडा मानवाधिकारों से भी
अमरावती /दि.9– सकल हिंदू समाज ने कल 10 दिसंबर राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके को साधकर पडोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदू, जैन, सीख और अन्य समुदाय पर हो रहे अत्याचार का कडा विरोध करने के लिए समूचे राज्य में निषेध मोर्चा आयोजित किया है. समाज माध्यमों पर इस बारे में संदेशों का आदान-प्रदान खूब हो रहा है. प्रत्यक्ष में कल दोपहर 4 बजे जयस्तंभ चौक पर मोर्चे में सहभागी होने कितने हजार लोग जुटेंगे, इसे लेकर उत्सुकता बतायी जा रही है. दो रोज पहले सकल हिंदू समाज और अनेक संगठनों ने पत्रकार परिषद लेकर 10 दिसंबर के मोर्चे की घोषणा की थी. उसी प्रकार लोगों से अधिकाधिक संख्या में मोर्चे में सहभागी होने का आवाहन किया था.
विहिंप के प्रांत अधिकारी विजय शर्मा ने जारी संदेश में कहा कि, 10 तारीख को विश्व मानवाधिकार दिवस है. विश्व मानवाधिकार परिषद ने कभी भी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की दखल नहीं ली है. संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार परिषद पर अनदेखी करने का आरोप उन्होंने किया. यह भी दावा किया कि, बांग्लादेश में हिंदू संत, मंदिर और संस्थाएं असुरक्षित हो गई है. रोज हमले हो रहे है. भारत सरकार द्वारा विश्वत स्तर पर प्रयत्न किये जा रहे हैं. उसे कल के मोर्चे से भी बल मिलेगा. पोस्टर और संदेशों में दावा किया जा रहा है कि, हिंदुओं का संगठन दिखाने का यह अवसर है. अभी नहीं तो कभी नहीं की भाषा भी हो रही है. आयोजकों ने दावा किया कि, कल के मोर्चे में हजारों की संख्या में लोग सहभागी होंगे.
उल्लेखनीय है कि, मोर्चा दोपहर 4 बजे जयस्तंभ चौक से राजकमल की ओर बढेगा. राजकमल चौक पर निषेध सभा का आयोजन है. मोर्चे के पोस्टर और बैनर समाज माध्यमों पर जमकर शेयर किये जा रहे हैं. लोगों से अधिकाधिक संख्या में मोर्चे में शामिल होने का आवाहन हर कोई कर रहा है. इससे पहले आयोजित विराट हिंदू मोर्चे को अच्छा प्रतिसाद मिला था. अब कल मंगलवार को मोर्चे को मिलने वाले प्रतिसाद की ओर उत्सुकता से देखा जा रहा है.

Back to top button