अमरावती

नीलकंठ शाला में उत्साहपूर्ण दीपोत्सव

अमरावती/दि.9– नीलकंठ व्यायाम मंडल द्बारा संचालित नीलकंठ विद्यामंदिर में बुधवार को बडे उत्साह से दीपोत्सव मनाया गया. नन्हें- मुन्ने बच्चों ने अपने हाथों से बनाए ग्रीटिंग कार्ड, आकाश दीप से वातावरण को सजाया. प्रमुख अतिथि पूर्वअध्यक्ष वसंतराव साउरकर, मंडल के अध्यक्ष दीपक गुल्हाने, अध्यक्ष पुष्पा साउरकर, कोषाध्यक्ष कृष्णा पिंपलकर, राजेंद्र शेरेकर, अभिनंदन पेंढारी, एड. सदानंद आरणकर, मंडल के सचिव डॉ. रेणु केवलेे, अंबानगरी न्यूज के संचालक बेताराम मनोजा, मुख्याध्यापिका पूनम येवतीकर की उपस्थिति रही. पुष्पा साउरकर ने दिवाली के 5 दिनों का महत्व बतलाया. सुरक्षित, सुखमय दिवाली मनाने विद्यार्थियों को अपनत्व से सुझाव दिए.संचालन किरण भेंडे ने किया. आभार प्रार्थना घिरनीकर ने माना.

Back to top button