अमरावती

किसान आंदोलन को अचलपुर तहसील में उत्सफूर्त प्रतिसाद

कांग्रेस-राष्ट्रवादी व शिवसेना ने दिया समर्थन

अचलपुर प्रतिनिधि/दि.९ – दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को अचलपुर तहसील से उत्सफूर्त प्रतिसाद दिया गया. जिसमें कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेसशिवसेना ने समर्थन दिया. केंद्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानून के विरोध में तहसील के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वयं उत्सफूर्ति से बंद रहे. अचलपुर कृषि उपज मंडी भी बंद रही, पूरे दिन कृषि उपज मंडी परिसर में कामकाज व व्यापार बंद रहा.
जयस्तंभ चौक में बंडू साने के नेतृत्व में सुबह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने का अभियान शुुरु किया गया, और यहां पर भजन किर्तन करते हुए मोदी सरकार का निषेध व्यक्त कर कृषि कानून को पिछे लेने की मांग की गई. उपस्थित किसानों ने निषेध जताया कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना, रैय्यत संगठना के पदाधिकारियों ने धरना देकर चक्का जाम किया. इस समय विविध राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा किसान बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button