अमरावतीमहाराष्ट्र

लोअर, कुर्ता-पैजामा मैन्युफैक्चरिंग संगठन की कार्यकारिणी गठित

राकेश पोपटानी बने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पर पर संजय मोटवानी की नियुक्ति

अमरावती/दि.3– लोअर कुर्ता पैजामा संघठन ने एक नई मिसाल पेश की है. जहां आज हर कोई पद, कुर्सी पाने के लिये साम दाम दंड भेद अपना रहा है, वहीं जिन सदस्यों ने फॉर्म भरे थे उन्होंने मन बड़ा रख कुर्सी,पद से बड़ा काम पहले संस्था गठित कर कारखाने में आनेवाली तकलीफों को दूर कर उनका निवारण जरूरी है. चुनाव तो कभी भी कर सकते है. इस उदघोषणा के साथ आपसी सहमति और सलाहकार समिति के कहने पर चुनाव न लेते हुए पदाधिकारियों का चयन से वरीयता के हिसाब से पद वितरित कर एकता की मिसाल कायम की. और सभी ने मिलजुलकर संस्था को और मजूबत बनाकर, मिलकर कार्य करने की घोषणा कर स्थाई विराम दिया.

मंगलवार को आम मीटिंग में सभी सदस्यों की उपस्थिति में कार्यकारिणी अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के सर्वसम्मति से व आपसी रजामंदी से पद वितरण का कार्यक्रम कर कार्यकारिणी गठित की गयी. जिसमें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी राकेश पोपटानी को सौंपी गई. तथा उपाध्यक्ष संजय मोटवानी, सचिव- राजेश मोटवानी, सहसचिव -संजय पुरसवानी, कोषाध्यक्ष सुनील हासानी, सह कोषाध्यक्ष अजय बजाज, व कार्यकारिणी सदस्यों में आकाश रायखंडानी, रमेश टिंडवानी, शंकर कमनानी, प्रेम मोटवानी, जय गिड़वानी, मोहन केवलानी, अजय दलवानी, कमल आहूजा, तरुण ठाकुर, नरेश साहानी, राजा मेघानी, नरेश धामेचा का समावेश है. सलाहकार समिति में संतोष चंदवानी, राकेश विधानी, गोविंद मंधान, गिरीश धामेचा शामिल है.

Back to top button