अमरावतीमहाराष्ट्र

मोर्शी तहसील मराठी पत्रकार संघ के कार्यकारिणी की बैठक

मोर्शी/दि.12-दर्पणकार बालशास्त्री जांभेकर की स्मृति में 6 जनवरी को पत्रकार दिन के नियोजन हेतु अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ अंतर्गत मोर्शी तालुका मराठी पत्रकार संघ की बैठक रुपेश खोडस्कर की अध्यक्षता में 11 दिसंबर को हुई. स्थानीय पातुरकर कॉम्प्लेक्स में पत्रकार संघ के कार्यालय में हुई बैठक में 6 जनवरी को पत्रकार दिन निमित्त होने वाले कार्यक्रम संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गई. इसमें हिवरखेड के बिगीनर इंग्लिश स्कूल में पत्रकार दिन मनाने संबंधी रुपरेखा तय की गई. तथा इस कार्यक्रम में घर-घर अखबार बांटने वाले बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया जाएग, तथा पत्रकारों के मेधावी पाल्यों का सत्कार, पत्रकारिता विषयक वरिष्ठ पत्रकारों का व्याख्यान तथा वृत्तपत्र क्षेत्र में काम करने वाले पत्रकारों के सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया है. बैठक में मोर्शी तहसील मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोपाल डहाके, उपाध्यक्ष नरेंद्र निकम, उपाध्यक्ष गजानन ढोंगे, सचिव राहुल मंगले, सहसचिव जितेंद्र फुटाणे, कोषाध्यक्ष त्र्यंबकराव संभावित, मार्गदर्शक बालूभाऊ इंगले, तथा सर्वश्री सदस्य रुपेश खोडस्कर, विजय सुने, विशाल पितले आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button