अमरावती

अचलपुर वकील संघ का कार्यकारिणी चुनाव 8 को

आज दोपहर तक था नामांकन वापसी का समय

* 8 मई को वोटों की गिनती पश्चात परिणाम की घोषणा
परतवाडा /दि.2– अचलपुर-परतवाडा के वकील संघ कार्यकारिणी का कार्यकाल खत्म हो गया है. जिसके चलते नई कार्यकारिणी का चुनाव 8 मई को लिया जा रहा है. इस चुनाव को लेकर सभी पक्षों में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. सभी खेमों में चुनाव को लेकर काफी चहल-पहल दिखाई दे रही है.
प्राप्त जानकारी अनुसार वकील संघ के चुनाव 3 वर्ष में एक बार लिये जाते है. लेकिन कोरोना के कारण निवर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 1 वर्ष के लिए बढा दिया गया था. पश्चात 11 अप्रैल को हुई सर्वसाधरण सभा में एक प्रस्ताव पारित कर इस चुनाव से लेकर कार्यकारिणी का कार्यकाल 2 वर्ष का किया गया है. जिससे 8 मई को चुनाव होने जा रहे है. इस चुनाव में उम्मीदवारों को नामांकन वापिस लेने के लिए 2 मई तक का समय दिया गया था. 8 मई की सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक वोटींग किया जाएंगा. उसी दिन मतगनणा कर विजयी उम्मेदारोें के नामों की घोषणा की जाएंगी. अचलपुर वकील संघ कार्यकारिणी मंडल के चुनाव में नामांकनों की पडताल कर प्रत्याशियों की अंतिम सूची घोषित की गई है. इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एड. नितीन मुरलीधर चौधरी व एड. सुभाष पुरण चवरे मैदान में है. उपाध्यक्ष पद के लिए एड. दिलीप वासुदेव खेरडे, मो. अमिर मसुद मो. इस्माईल, मो. अथर परवेज चुनाव लढ रहे है. सचिव पद के लिए एड. निलेश प्रभाकर ढोपे, एड. दिलीप वासुदेव खेरडे, मो. अमिर मसुद मो. इस्माईल, एड. मिलिंद पुरुषोत्तम जनवार ने नामांकन भरा है. सहसचिव पद के लिए एड. महेंद्र रामनारायण सिंह खानवे, एड. राजु साहेब मोपारी, कोषाध्यक्ष पद के लिए एड. रिना बदकुमार जयस्वाल, एड. शबाना अता व सदस्य पद के लिए एड. रेहान अब्दूल, सतिश जगत अब्रुक, एड. अंकुश नानक बर्वे, एड. हर्षिक मोतीराम दाभाडे, एड. धर्मराज किसन डांगरे, एड. विशाल विजय घाटे, एड. दिनु चंदन सिंह नरेटे, एड. सुशिल धनंजय राउत चुनावी मैदान में है.
चुनाव निर्णय अधिकारी एड. डब्ल्यू.जे. वाटाणे, सहायक निर्णय अधिकारी एड. एस.एच. गिडवानी, सहायक निर्णय अधिकारी एड. डी.वी. दाभाडे की देखरेख में चुनावी प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है. संपूर्ण चुनाव का कार्यक्रम चुनाव निर्णय अधिकारी एड. डब्ल्यू.जे. वाटाणे के मार्गदर्शन में पूर्ण कराया जा रहा है.

 

Related Articles

Back to top button