अमरावती

माहेश्वरी महिला मंडल की कार्यकारिणी गठित

नवनिर्वाचित अध्यक्षा रानी करवा ने संभाली बागडोर

अमरावती/दि. 16-स्थानीय माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल की सभा का आयोजन माहेश्वरी भवन में किया गया था. सभा में मध्यांचल संयुक्त मंत्री उषा करवा, विदर्भ प्रदेश पूर्व अध्यक्षा आशा लढ्ढा, कोषाध्यक्षा सरिता सोनी, सचिव संध्या केला, ग्रामीण क्षेत्र की संयोजिका शशि मुंधडा, विवाह संयोजिका सुशील गांधी, जिलाध्यक्षा रेणु केला, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा सुनीता राठी, सचिव माधवी करवा, कोषाध्यक्ष नलिनी बजाज, पूर्व अध्यक्षा विजया राठी, चमक अट्टल, उषा राठी उपस्थित थी.
सभा में महेश वंदना के पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर सुनीता राठी ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में किए गये कार्यो का ब्यौरा वहीं सचिव माधवी करवा ने अपने कार्यकाल में किए गये कार्यो की रिपोर्ट पेश की तथा पूर्व कोषाध्यक्षा नलिनी बजाज ने संपूर्ण जमा खर्च का ब्यौरा भी पेश किया. उसके पश्चात नई कार्यकारिणी का चयन किया गया. चुनाव अधिकारी एवं परिवेक्षक संध्या केला एवं शशि मुंधडा ने कार्यकारिणी की नई अध्यक्षा के लिए रानी करवा के नाम की घोषणा की. जिस पर रत्ना बंग ने अनुमोदन किया. वहीं सचिव पद पर पूजा तापडिया के नाम का प्रस्ताव रखा गया. जिसका अनुमोदन संगीता टवानी व माधवी करवा ने किया.
माहेश्वरी महिला मंडल की नई कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष पद पर कृष्णा राठी, संगठन मंत्री पद पर शोभा बजाज, नलिनी बजाज, प्रचारमंत्री पद पर ललीता लाखोटिया, संगीता मालानी, सुनीता करवा के नाम की घोषणा की गई. वहीं सहसचिव पद पर रेखा हेडा, विद्या करवा तथा स्वागत मंत्री पद पर वैशाली जाजू, शोभा राठी, विद्या करवा का चयन किया गया. बाकि बची हुई कार्यकारिणी शपथ ग्रहण के अवसर पर घोषित की जायेगी. इस अवसर पर विजय राठी, उर्मिला कलंत्री, नेहा राठी, उषा राठी, चमक अटल, संगीता मालानी, रत्ना बंग, वैशाली जाजू उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button