अमरावती

राज्यशास्त्र कनिष्ठ महाविद्यालय परिषद की कार्यकारिणी

विदर्भ स्तरीय अध्यक्ष व महासचिव की नियुक्ति

अमरावती/दि.11 – महाराष्ट्र राज्य कनिष्ठ महाविद्यालय परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी, विभागीय कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी हाल ही में घोषित की गई. प्रदेश अध्यक्ष प्रा. सुमीत पवार की अध्यक्षता में ऑनलाइन सभा का आयोजन किया गया था. इस समय संपूर्ण परिषद के पदाधिकारी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रा. सुरेश नारायणे, प्रा. शरद जोशी, प्रदेश कार्यध्यक्ष प्रा. भगवान चौधरी, प्रदेश सचिव प्रा. पितांबर उरकुडे, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रा. स्मिता जयकर व प्रदेश सहसचिव प्रा. सुनील राठोड उपस्थित थे. ऑनलाइन सभा में राज्यपरिषद प्रदेश अध्यक्ष प्रा. सुमीत पवार ने परिषद के जिला निहाय अध्यक्ष तथा महासचिव की घोषणा की.
नागपुर जिला अध्यक्ष पद पर प्रा. अश्वजीत भगत तथा महासचिव पद पर कुंदन तितीरमारे का चयन किया गया. वर्धा जिलाध्यक्ष पद पर रत्नाकर चोरे तथा महासचिव पद पर प्रा. पुरुषोत्तम साखरकर को नियुक्त किया गया. भंडारा जिलाध्यक्ष पद पर प्रा. गजानन तितीरमारे व महासचिव पद पर प्रा. सिद्धांत मेश्राम की नियुक्ति की गई. गोंदिया जिलाध्यक्ष पद पर प्रा. जोगेश्वर भेडारकर तथा महासचिव पद पर प्रा. भोजराम कोरे का चयन किया गया. चंद्रपुर जिले के अध्यक्ष पद की जवाबदारी प्रा. संतोष निघाते को दी गई तथा महासचिव पद पर प्रा. अनिल डहाके को नियुक्त किया गया.
उसी प्रकार गढचिरोली जिला अध्यक्ष पद पर अशोक जुवारे तथा महासचिव पद पर प्रा. राजेंद्र टाले की नियुक्ति की गई. अमरावती जिलाध्यक्ष पद पर प्रा. मंगेश कांडलकर तथा महासचिव पद पर सतिश ठाकरे की नियुक्ति की गई. अकोला जिलाध्यक्ष पद पर प्रा. अरुण हिंगणकर तथा महासचिव पद पर प्रा. एकनाथ शिंदे को नियुक्त किया गया. बुलढाणा जिला अध्यक्ष पद पर प्रा. दिलिप उन्हाले तथा महासचिव पद पर प्रा. अरुण बारोटे की नियुक्ति की गई. यवतमाल जिलाध्यक्ष पद पर प्रा. विश्वनाथ उईके तथा महासचिव पद पर प्रा. किशन हुंबार्ड का चयन किया गया. वाशिम जिलाध्यक्ष पद पर कृष्णा खोडे तथा महासचिव पद पर संतोष दंवडे का चयन किया गया.

Related Articles

Back to top button