सभी की सहमति से चैन करे कार्यकारिणी
जिला माहेश्वरी की अध्यक्ष डॉ. सूर्यप्रकाश मालानी का आह्वान
अमरावती/ दि19- अमरावती जिला माहेश्वरी संगठन अंतर्गत सभी तहसीलों के चुनाव की घोषणा मुख्य चुनाव अधिकारी एड. रामपालजी कलंत्री, सह चुनाव अधिकारी एड. राधेश्यामजी लड्डा एवं एड. राजीवजी महेंद्र द्वारा की गई है. यह चुनाव दिनांक 18 दिसंबर 2022 से शुरू होकर 5 फरवरी 2023 को समाप्त होंगे.
विभिन्न तहसीलों के चुनाव की तारीख मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा सभी तहसीलों को दी गई है. जिलाध्यक्ष डॉ. सूर्यप्रकाश मालानी द्वारा मतदाताओं की सूची सभी तहसील अध्यक्ष को स्पीड पोस्ट द्वारा पूर्व मे भेज दी गई है.
चुनाव के संबंध में पिछले महीने महासभा कार्यालय नागपुर मे मुख्य चुनाव अधिकारी मध्यांचल, प्रदेश चुनाव अधिकारियों की मीटिंग हुई जिसमें जिलाध्यक्ष के नाते मैं भी इस मीटिंग में उपस्थित था. मीटिंग मे जो चर्चा हुई उसकी विस्तृत जानकारी जिलाध्यक्ष नाते सभी तहसील अध्यक्ष, सचिव एवं पदाधिकारियों को दी जा रही है।सभी तहसील अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों का यह प्रयास होना चाहिए कि चुनाव संबंधित जानकारी तहसील के सभी मतदाताओं तक यथा समय पहुंचे. सभी मतदाता सदस्य चुनाव के दिन समय पर उपस्थित रहकर चुनाव प्रक्रिया में सहयोगी होना चाहिए.
चुनाव तारिक के पहले सभी तहसील अध्यक्ष, सचिव एवं पदाधिकारियों का यह प्रयास रहना चाहिए कि वे सभी मतदाताओं की सभा बुलाकर मिलजुल कर नए अध्यक्ष के बारे विचार विमर्श करें ताकि चुनाव अधिकारियों को चुनाव के दिन नए तहसील अध्यक्ष के चयन या चुनाव प्रक्रिया में विलंब ना हो. मतदाता सूची अंतर्गत जो समाज बंधु जिले के सर्वांगीण समाज कार्य हेतु समय दे सके ऐसे व्यक्ति ही इस पद के लिए आगे आना चाहिए ताकि संगठन के कार्य भविष्य में सुचारू रूप से हो सके. हम सभी समाज बंधुओं का यह प्रयास होना चाहिए कि चुनाव निर्विरोध हो ताकि नये अध्यक्ष पदाधिकारी तहसील के समाज हित के कार्य सभी समाज बंधुओं के सहयोग से कर सकें. इसके उपरांत भी अगर सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद का चयन ना होता हो तो चुनाव प्रक्रिया ही एकमात्र विकल्प है और सभी समाज बंधुओं ने चुनाव अधिकारियों को बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से यह चुनाव संपन्न कराने में तहे दिल से मदद करनी चाहिए. अमरावती जिला माहेश्वरी संगठन द्वारा स्वस्थ चुनाव प्रक्रिया हेतु जिलाध्यक्ष डॉ सूर्यप्रकाश मालानी, सचिव शंकरलाल भूतड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोकचंद्र राठी एवं सभी पदाधिकारी द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं.