अमरावतीमहाराष्ट्र

15 दिनों तक लाउडस्पीकर के उपयोग के लिए छूट

जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने जारी किए आदेश

अमरावती/ दि. 19-साल में 15 त्यौहारों, समारोह और महत्वपूर्ण दिनों पर ध्वनि सीमा के अधीन प्रतिबंधित क्षेत्रों के अलावा अन्य स्थानोें पर लाउडस्पीकर और लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति दी गई है. जिसमें जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए है. 15 महत्वपूर्ण दिनों में प्रात: 6 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे के बीच ध्वनि सीमा के अधीन, सभागारों, हॉल, सामूहिक हॉल और बैक्वैट हॉल जैसे बंद स्थानों के अलावा अन्य स्थानों पर लाउडस्पीकर और ध्वनि ट्रांसमीटरों के उपयोग में छूट दी गई है.
इस साल छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती- 19 फरवरी, राम नवमी- 6 अप्रैल, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती- 14 अप्रैल, बुध्द पूर्णिमा- 12 मई, श्रीकृष्ण जयंती- 15 अगस्त, गणेश चतुर्थी, गणपति स्थापना- 27 अगस्त, अनंत चतुर्दशी- 6 सितंबर, नवरात्र- 26 सितंबर, नवरात्रि अष्टमी- 30 सितंबर, नवरात्रि नवमी- 1 अक्तूबर, दशहरा -1 अक्तूबर, दिपावली त्यौहार धनतेरस- 18 अक्तूबर, दिपावली लक्ष्मीपूजन- 31 अक्तूबर, क्रिसमस – 25 दिसंबर नववर्ष – 31 दिसंबर को लाउडीस्पीकर नियमों के तहत लाउडस्पीकर बजाने की छूट दी गई है. इस आदेश को लागू करने की जिम्मेदारी नगर निगम एवं स्थानीय निकाय तथा ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण को सौंपी गई है. जिसमें आदेश दिया गया है कि ध्वनि प्रदूषण नियम 2000 के तहत स्थापित ध्वनी प्राधिकरण प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करें.

Back to top button