अमरावती

वैक्सीन लेने पर ही मिलेगी प्रतिबंधों से छूट

जिलाधीश द्वारा कडे प्रतिबंध लागू

अमरावती/दि.3 विगत जनवरी माह के दौरान कोविड संक्रमण की रफ्तार बढते ही जिलाधीश द्वारा कुछ प्रमाण में कडे प्रतिबंध लागू किये गये है. वहीं अब संक्रमण की रफ्तार के सुस्त होते ही कई प्रतिबंधों को एकबार फिर शिथिल कर दिया गया है. किंतु इस शिथिलता का लाभ केवल उन्हीं लोगोें को मिलेगा, जिन्होंने कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के दोनों टीके लगवा लिये है. इसके साथ ही जिन जिलों मेें 90 फीसद पहले डोज व 70 फीसद दूसरे डोज लगाये जा चुके है, उन जिलों में लगभग सभी प्रतिबंधों को हटा दिया गया है. ऐसे में प्रतिबंधों से मुक्ति पाने हेतु अमरावती शहर व जिलावासियों को प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण को सफल बनाना होगा. इस समय अमरावती जिले में पहला व दूसरा डोज लगवा चुके नागरिकों का प्रतिशत 82 फीसद के आसपास है. ऐसे में फिलहाल अमरावतीवासियों को प्रतिबंधों से छूट मिलने के लिए थोडी और प्रतीक्षा करनी पडेगी.

* 8 हजार लोगों ने नहीं लगवाया पहला टीका
जिले में अब तक 19 लाख 72 हजार 955 नागरिकों ने कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का पहला टीका लगवा लिया है, जो कुल पात्र लाभार्थियों की तुलना में करीब 82 फीसद है. वहीं अब भी 8 हजार पात्र लाभार्थियों को वैक्सीन का पहला टीका लगना बाकी है. ऐसे में स्वास्थ्य पथकों द्वारा संबंधित नागरिकों को समुपदेशन करते हुए उन्हें टीका लगाने हेतु तैयार किया जा रहा है.

* 54 फीसद ने लगवाया दूसरा डोज
पहले डोज की तुलना में दूसरा डोज लगवानेवाले नागरिकों की संख्या थोडी कम है. अब तक 11 लाख 73 हजार 204 नागरिकों ने ही पहला टीका लगवाने के बाद दूसरा डोज लगवाया है. चूंकि अब पहला डोज लगवाने के बाद दूसरा डोज लगवाने के लिए समयावधि को बढा दिया गया है. ऐसे में पहला डोज लगवा चुके कई नागरिकों को दूसरा डोज लगाने में फिलहाल समय शेष है.
– वहीं अब तक 15 से 18 वर्ष आयुगुटवाले 68 हजार 180 किशोरवयीनों को कोविड वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है. यह इस आयुगुट के पात्र लाभार्थियों की तुलना में 50 फीसद संख्या है. चूंकि इस आयुगुट के लाभार्थियों को दूसरा टीका लगाने में अधिक काफी वक्त बाकी है. इस वजह से भी पहला व दूसरा डोज लगवानेवाले लोगोें की संख्या में काफी हद तक फर्क देखा जा रहा है.

* 14110 नागरिकों ने लगवाया बूस्टर डोज
अब तक 14 हजार 110 नागरिकों ने बूस्टर डोज लगवाया है. जिन नागरिकोें द्वारा नौ माह पहले कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया गया था, ऐसे नागरिकों को अब प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का तीसरा बूस्टर डोज लगाया जा रहा है. किंतु चुकी अब संक्रमण की रफ्तार सुस्त हो गई है और कोविड संक्रमण के लक्षण भी काफी सौम्य हो चले है. ऐसे में नौ माह पूर्व वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके नागरिकों द्वारा बूस्टर डोज लेने में कुछ हद तक टालमटोल की जा रही है.

Related Articles

Back to top button