अमरावतीविदर्भ

एमपीएससी परीक्षा की आयु मर्यादा में मिले छूट

मनविसे ने सौंपा जिलाधीश को ज्ञापन

अमरावती/दि.७ – कोरोना संक्रमण का खतरा जरी रहने के चलते राज्य सरकार द्वारा महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग एमपीएससी की परीक्षाओं को आगे ढकेल दिया गया है. किंतु ऐसा करते समय यह स्पष्ट नहीं किया गया कि, जिन विद्यार्थियों की अधिकतम आयु मर्यादा इसी दौरान पूरी हो रहीं है, उन्हेें सरकार कोई छूट देनेवाली है अथवा नहीं, इसकी वजह से अधिकतम आयु मर्यादा के स्तर पर पहुंच चुके परीक्षार्थियों में संभ्रम व असंतोष व्याप्त है. अत: जल्द से जल्द इस मामले को लेकर कोई ठोस निर्णय लिया जाये. इस आशय की मांग महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना द्वारा जिलाधीश के मार्फत मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को भेजे गये पत्र में की गई है.

इस पत्र में कहा कि ये परीक्षाएं अक्तूबर माह से पहले हो जानी चाहिए. क्योंकि फिलहाल वितरित की गई प्रश्नपत्रिकाओें की मुदत अक्तूबर माह में खत्म हो रही है और यदि इससे पहले ये परीक्षाएं नहीं हुई तो दोबारा नई प्रश्नपत्रिकाएं तैयार करने से लेकर अन्य सभी प्राथमिक तैयारियां भी करनी पडेगी. जिसमें काफी वक्त लगना तय है और इसकी वजह से अनेकों आवेदकों को कई तरह की दिक्कतां का सामना करना पड सकता है.

ज्ञापन सौंपते समय महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना के अमरावती शहर अध्यक्ष हर्षल ठाकरे, विद्यापीठ अध्यक्ष भूषण फरतोडे, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुशील पाचघरे सहित धीरज तायडे, राम पाटिल प्रणव जवंजाल, अभिषेक मेटकर, ऋषभ डायलकर, वेदांत तालन, पवन निचत व सागर बैदू आदि उपस्थित थे.

Back to top button