व्यायाम और मैदानी खेल मनुष्य स्वास्थ्य के लिए उत्तम : देशमुख
मॉर्निंग चषक-२०२२ के पिच का भूमिपूजन
अमरावती / दि. ७- स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम और मैदानी खेल जरूरी है. व्यायाम और खेल के माध्यम से मनुष्य का स्वास्थ्य उत्तम रहता है. मैदान पर खेलते समय मैदान की देखभाल करना भी उतनाही जरूरी है. मैदान के सर्वांगिण विकास के लिए सभी ने योगदान देने का आह्वान मातोश्री विमलाबाई देशमुख कला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.स्मिता देशमुख ने किया. मॉर्निंग क्रिकेट क्लब द्वारा १५ से २५ दिसंबर दौरान टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है. इस मैच की पूर्व तैयारी की पृष्ठभूमि पर मैदान पर क्रिकेट पिच का भूमिपूजन डॉ.स्मिता देशमुख, प्राचार्य प्रा.ए.एम.गावंडे, प्रा.विलास ठाकरे, प्रा.शैलेश ठाकुर, प्रा.श्रीकांत काले, प्रा.भागवत के हाथों आज किया गया. इस अवसर पर महेंद्र जलीत, नितीन खंडारकर, विलास श्रीखंडे, दिनेश पांडे, विजय गरकल, चंदू खेडकर, किशोर शहाडे, संदीप सगणे, दिलीप देशमुख, विजय राऊत, विशाल आढाऊ, संजय सदावर्ते आदि मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के पदाधिकारी उपस्थित थे. स्पर्धा में अमरावती विभाग के पांचो जिले से कुल २४ टीम सहभागी होंगी. स्पर्धा में विजयी होनेवाली टीम को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार दिया जाएगा तथाा अन्य प्रोत्साहन पुरस्कार का वितरित किए जाएंगे. क्रिकेट माध्यम से बेहतरीन खिलाड़ी तैयार हो, सदस्यों का फिटनेस उत्तम रहकर स्वास्थ्य सुद़ृढ रहने के लिए मॉर्निंग क्लब द्वारा विगत १० वर्षों से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी डॉ.पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहब देशमुख की जयंती अवसर पर रूरल कॉलेज के मैदान पर टेनिस बॉल क्रिकेट चषक-२०२२ का आयोजित किया है.