अमरावती

तंदुरुस्ती के लिए व्यायाम व खेलकूद जरुरी

चंद्रकांतभाई पोपट का प्रतिपादन

* दो दिवसीय लोहाणा बॉक्स क्रिकेट लीग का शुभारंभ
अमरावती/ दि.2 – किसी भी कार्य को सफल बनाने के लिए टीम वर्क जरुरी होता है. खेलों के साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति गुजराती समाज का रुझान बढने के साथ उनमें जागरुकता आने लगी है. तंदुरुस्ती के लिए व्यायाम व खेलकूद जरुरी है ऐसा प्रतिपादन रघुवीर स्वीट के संचालक चंद्रकांतभाई पोपट ने व्यक्त किया. वे शनिवार को लोहाणा महिला मंडल व्दारा आयोजित दो दिवसीय लोहाणा बॉक्स क्रिकेट लीग के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर लोहाणा महिला मंडल अध्यक्षा राधाबेन राजा, निताबेन कक्कड, दक्षाबेन राजा, रतिभाई हिंडोचा, दिलीपभाई पोपट, महेंद्रभाई आडतिया, हिंमाशु वेद, जयभाई जोटंघिया उपस्थित थे. इस समय अध्यक्षा राधाबेन राजा ने कहा कि, किसी भी कार्य के लि प्रोत्साहन व सराहना के साथ सहयोग भी जरुरी होता है. महिला मंडल व्दारा पहली बार आयोजित क्रिकेट लीग को सभी का सहयोग प्राप्त हो रहा है. जिसमें उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया.
निताबेन कक्कड ने कहा कि, महिलाएं खेल के क्षेत्र में आगे बढ रही है इसका हमें गर्व है. राधाबेन राजा केवल लोगों को प्रोत्साहित ही नहीं कर रही बल्कि वे भी खिलाडी के रुप में निरंतर नए-नए रेकार्ड बनाने का प्रयास कर रही है. कक्कड परिवार भी इस कार्य में पिछे नहीं है. दिलीपभाई पोपट ने कहा कि, खेल से हमारा ज्यादा संबंध नहीं है लेकिन लोहाणा महिला मंडल व्दारा आयोजित क्रिकेट लीग सीजन-1 के माध्यम से आनेवाले समय में हमें भी खेल सिखने का मौका मिलेगा ऐसा विश्वास उन्होंने व्यक्त किया.
उद्घाटन समारोह की शुरुआत प्रतिमा पूजन से की गई. कार्यक्रम का संचालन रश्मीबेन रायचुरा ने किया. क्रिकेट लीग के पहले दिन कॉमेंटरी जयेशभाई सेठिया, सिद्धीबेन सेठिया, निधीबेन वासानी ने की. उसके पश्चात मान्यवरों की उपस्थिति में श्रीसेवल व रघुकुल रेंजर्स के बीच पहला मुकाबला खेला गया. शनिवार को राजा वॉरियर्स व आदित्य वॉरियर्स, एस.आर. किंग तथा वासानी वॉलकेनो, वासानी व सुपर सेठिया, रघुकुल रेंजर्स व लोहाण टायटन, आदित्य वारियर्स व लोहाणा लायंस, वसानी तथा दासानी डेअर डेविल्स, सुपर सेठिया व वेलकम रॉयर्ल्स के बीच मुकाबला हुआ.
इस कार्यक्रम में स्पॉसंर के रुप में रघुवीर मिठाईयांं, निवम स्कूल, दुष्यम ऑप्टिकल्स, झबाक ड्राफुट, के अलावा गौरव सेठिया, लोहाणा नवयुवक मंडल, सुरेश वसानी, नरोत्तम सेठिया, श्री चिक्की एवं स्नेक्स विष्य, इंशोरंस कंपनी स्व. रमाबेन कारिया, हरिशभाई राजा, कल्पनाबेन राजा, लिलावतीबेन हिंडोचा, ओम साईराम मरचंटटाइज प्रापर डिलिंग, राजवीर टूर्स एडं ट्रैवल्स, किरीटभाई गढिया, अभिषेक ऑटो मोबाइल, श्रीनाथ ज्वैलर्स, किरणबेन वसानी, प्रदीपभाई राजा, दिलीपभाई अढिया, रश्मीबेन रायपुरा, राजेशभाई दासानी, राजेंद्रभाई सोमानी, सुरेशभाई राजा ने सहयोग दिया.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदीपभाई राजा, प्रकाशभाई आडतिया, निलेशभाई पोपट, मिना सोमाणी, निता पोपट, अंजू पोपट, राधाबेन राजा, स्नेहाबेन दुवानी, भारतीबेन हिंडोचा, रुपाबेन राजा, शीतलबेन पोपट, भाविशा आडतिया, भावना सूचक, छाया राजा, संगीता दासानी, जागृती आडतिया, पूजा राजा, निधि वसानी, पूजा गणात्रा, राखी आडतिया, रश्मी रायचुरा, दीया आडतिया, संगीता राजा, सरला तन्ना, वासुदेव राजा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर हेतलबेन हिंडोचा, सहप्रोजेक्ट डॉयरेक्टर हिनाबेन अढिया, सिद्धीबेन सेठिया, श्वेताबेन राजा, अमीबेन राजा, लेखा बेन आडतिया ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button