वरुड शहर का अतिक्रमण हटाने की कवायद तेज
आयपीएस अधिकारी श्रेणीक लोढा के नेतृत्व में चल रहा अभियान
वरुड प्रतिनिधि/दि.११ – वरुड शहर में बढ रहे अतिक्रमण को साफ करने का बीडा आईपीएस अधिकारी श्रेणिक लोढा ने उठाया है. गुरुवार से आईपीएस लोढा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु किया गया है.
यहां बता दें कि शहर में बढ रहे अतिक्रमण की वजह से वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही थी. यहीं नहीं तो छोटे-छोटे हादसे भी हो रहे थे. नगर परिषद प्रशासन की ओर से सडक किनारे व सडकों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को बार-बार समझाने के बावजूद भी वे गंभीर नहीं दिखाई दे रहे थे. इसके चलते आईपीएस अधिकारी श्रेणिक लोढा ने नप मुख्याधिकारी रविंद्र पाटील से संपर्क कर अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया. इसके बाद दोनों अधिकारियों ने नगराध्यक्ष, उपाध्यक्ष व शहर के पार्षदों की बैठक लेकर उनकों भरोसे में लेते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु कर दी. शहर के महात्मा फुले चौक से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई. जिसके बाद यह अभियान अप्रोच रोड, पांढुर्णा चौक, जांयन्ट चौक, पांढुर्णा चौक के दूसरे हिस्से और मुलताई चौक का अतिक्रमण हटाया गया. इस अभियान में वरुड पुलिस थाने के निरीक्षक श्रेणिक लोढा, तहसीलदार किशोर गावंडे, नायब तहसीलदार प्रतिभा चौधरी, नप मुख्याधिकारी रविंद्र पाटिल, वरुड पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक संघरक्षक भगत, हेमंत चौधरी, सारिका बागडे, पुलिस उपनिरीक्षक योगेश हिवसे, राजू चव्हाण, नप के सभी अधिकारी व कर्मचारी, दंगा नियंत्रक पथक, यातायात पुलिस कर्मचारी, नप सफाई कमिर्योंं ने सहभाग लिया.