अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

4 अप्रैल से शहर में बटुकभाई ज्वेलर्स की प्रदर्शनी व विक्री

होटल ग्रैंड महफिल में सजेगा आधुनिक ज्वेलरी का खजाना

अमरावती/ दि. 1 – नागपुर के प्रसिध्द बटुक भाई ज्वेलर्स की भव्य प्रदर्शनी और विक्री शुक्रवार 4 अप्रैल से होटल ग्रैंड महफिल में सजेगी. यह जानकारी ज्वेलर्स की प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है. तीन दिनों 4, 5 और 6 अप्रैल तक सबेरे 11 से रात 9 बजे तक प्रदर्शनी व विक्री चलेगी. खरीदारों को आकर्षक ऑफर रहेंगे. पिछली बार भी जून माह में बटुक भाई ज्वेलर्स की प्रदर्शनी को अमरावतीवासियों ने सुंदर प्रतिसाद दिया था.
बटुक भाई ज्वेलर्स ने बताया कि प्रदर्शनी में आकर्षक डिजाइन ज्वेलरी, आकर्षक ऑफर्स और आकर्षक रिटर्न गिफ्ट रहेेंगे. अदभूत श्रेणी की प्रदर्शनी को अमरावती के गुणी ग्राहकों से अवश्य भेंट देने का आदरपूर्वक अनुरोध बटुक भाई ज्वेलर्स ने किया है. 4, 5 और 6 अप्रैल में ग्रैंड महफिल में ज्वेलरी का खजाना रहेगा.
उन्होंने बताया कि ज्वेलरी का एक अद्बितीय संग्रह यहां प्रदर्शित किया जायेगा. विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में सोने, हीरे, डायमंड, प्लेटिनम, मंदिर और जडाउ आभूषणों को प्रदर्शित किया जाना है. लुभावने डिजाइन सभी ज्वेलरी में तैयार किए गये है. बटुकभाई ज्वेलर्स अपने ग्राहकों को विस्तृत श्रृंखला प्रदान करते हैं. जिसमें फिनिश और आकार में बदलाव उत्कीर्णन, पत्थर के रंग में बदलाव और कुछ नया ताजा गढने के लिए ग्राहक पेशकश करते हैं. उल्लेखनीय है कि विदर्भ में बटुकभाई ज्वेलर्स के ग्राहकों की संख्या लाखों में हैं.

Back to top button