
* सभी ने की आयोजन की प्रशंसा
धामणगांव रेलवे/दि.7-धामणगांव एज्युकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित श्रीमती हीराबाई गोयनका कन्या विद्यालय में व्यावसायिक परियोजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई थी. इस प्रदर्शनी में छात्राओं ने बडी संख्या में हिस्सा लिया. छात्राओं द्वारा तैयार किए गए व्यावसायिक प्रकल्पों की विद्यालय स्तरीय प्रदर्शनी आयोजित की गई. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में उद्यमशील मानसिकता और जीवन कौशल विकसित करना है, जिससे वे भविष्य में उच्च शिक्षा, नौकरी और व्यवसाय के लिए आत्मनिर्भर बन सकें. कार्यक्रम के अंतर्गत आत्मविश्वास, संवाद कौशल, रचनात्मकता, स्वतंत्र सोच, नवाचार और टीम वर्क जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल सिखाए जाते हैं. प्रदर्शनी में छात्राओं ने विभिन्न व्यावसायिक उत्पाद तैयार कर बिक्री की, जिनमें प्राकृतिक साबुन, बॉडी लोशन, नीम तेल, परफ्यूम, पुराने कपडों से बने ड्रेस और पायपोंछ, रेजिन आर्ट, हस्तकला चित्रों की फोटो फ्रेम, चॉकलेट आदि शामिल थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की मुख्याध्यापिका सुनीता देशपांडे ने की, जबकि प्रमुख अतिथि के रूप में उद्यम लर्निंग फाउंडेशन की परियोजना प्रबंधक अवनी मेवाला, मंगेश काटेखाये, रोशन गोटे, विनोद निंबोलकर आदि उपस्थित थे. दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती पूजन के साथ प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर अवनी मेवाला ने छात्राओं को प्रेरणादायक मार्गदर्शन दिया, वहीं मुख्याध्यापिका सुनीता देशपांडे ने अपने अध्यक्षीय भाषण में छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. ईश्वरदास बागडे ने कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन अनुप चरपे ने किया. विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं शिक्षकेतर कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे. सभी ने छात्राओं के कार्यों की सराहना की.