अमरावतीमहाराष्ट्र

छात्रों द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी

सक्षम प्रोग्राम के तहत आयोजन

मोर्शी/दि.27-स्व.अण्णासाहेब कानफाडे रंगमंदिर शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में सक्षम प्रोग्राम अंतर्गत व्यावसायिक कौशल निर्मिती को प्रोत्साहन देने के लिए छात्रों द्वारा बनाए प्रॉडक्ट्स की प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी में मोर्शी तहसील से शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला, ज्ञानदीप विद्यामंदिर येरला व गोपालराव वानखडे विद्यालय मोर्शी इन विद्यालयों का समावेश रहा.
प्रदर्शनी का उद्घाटन उप गटविकास अधिकारी प्रीति खाटिंग के हाथों किया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में विस्तार अधिकारी गायकवाड, पर्यवेक्षक मिलिंद ढाकुलकर, उध्दव गीद, शिक्षक प्रतिनिधि अशोक चौधरी, चंद्रशेखर दुगाने, सक्षम प्रोग्राम प्रभारी शिक्षक सौरभ राजस, उद्यम लर्निंग फाउंडेशन के समन्वयक मंगेश काटेखाय, विनोद निंभोरकर सहित शिवाजी विद्यालय के सभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे. प्रदर्शनी में से शिवाजी उच्च माध्यमिक स्कूल के दोन प्रॉडक्ट चुने गए. यह दोनों प्रोडक्ट बनाने वाले छात्रों के ग्रुप को प्रत्येकी 1 हजार रुपए निधि उद्यम लर्निंग फाउंडेशन द्वारा दी गई. शासन स्तर पर नोकरी के अवसर उपलब्ध नहीं रहने से शालेय जीवन से ही छात्रों को आत्मनिर्भर बनना आवश्यक है, ऐसा कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीकांत देशमुख ने कहा. कार्यक्रम का संचालन राजेश मुंगसे ने किया. आभार एस.आर.ठाकरे ने माना.

Back to top button