अमरावती

स्वतंत्रता संग्राम काल के दुर्लभ चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन

* कल संभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे के हस्ते उद्घाटन

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर केंद्रीय संचार ब्यूरो का उपक्रम
अमरावती – /दि.9 भारत की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रिय कार्यालय व शासकीय विभागीय ग्रंथालय, सहायक ग्रंथालय संचालक, जिला ग्रंथालय अधिकारी कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में देश के स्वतंत्रता संग्राम में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं के दुर्लभ चित्रों के विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन 10 से 12 अगस्त के दौरान मोर्शी रोड स्थित शासकीय विभागीय ग्रंथालय के सभागृह में किया गया है. छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन कल 11 बजे संभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पाढरपट्टे के हस्ते किया जाएगा. प्रदर्शनी दर्शकों के लिए सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी.
दर्शकों को दर्शकों को ज्ञात-अज्ञात, क्रांतिकारी व राष्ट्र पुरुषों के जीवन की महत्वपूर्ण जानकारी चित्रों के माध्यम से प्रदर्शनी में देखने को मिलेगी. प्रदर्शनी का आयोजन राज्य के नागपुर, नांदेड, औरंगाबाद, सोलापुर, कोल्हापुर व मुंबई शहर में 15 अगस्त तक किया गया है. भारत की स्वतंत्रता को 75 साल पूर्ण होने पर नागरिकों के मनों में स्वतंत्रता संग्राम की स्मृति व भावना कायम स्वरुपी रहने के उद्देश्य को लेकर छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.
प्रदर्शनी में 1757 की प्लासी की लढाई, सन्यासी विद्रौह, कित्तुर विद्रौह साल 1857 की लढाई में महान क्रांतिकारी राणी लक्ष्मीबाई, झलकीबाई, मंगल पांडे, तात्या टोपे, नानासाहब पेशवे, बेगम हजरत महल के छायाचित्र व श्लोगन, राजाराममोहन रॉय, महात्मा फुले, लोकमान्य तिलक, रविंद्र टैगोर, डॉ. एनी बेसेंट, पंडित रमाबाई, मैडम भिकाजी कामा, डॉ. श्यामजी कृष्णा वर्मा, लाला हरदयाल, अरविंद घोष लाला लाजपतराय, दादाभाई नौरोजी, फिरोज शाह मेहता, चाफेकर बंधु, सरदार वल्लभभाई पटेल, महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरु, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर, वीर सावरकर, खान अब्दूल गफ्फार खान, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, शहीद भगतसिंह, अश्फाक उल्ला, सरोजिनी नायडू, अरुणा आसफ अली, उषा मेहता आदि स्वतंत्रता सैनिकों की जीवन की महत्वपूर्ण घटना से संबंधित छायाचित्र प्रदर्शनी में लगाये गये है.
उसी प्रकार चंपारण सत्याग्रह, खेडा सत्याग्रह, असहयोग आंदोलन, बारडोली सत्याग्रह, चौराचौरी, काकोरी कांड, चटगांव शस्त्रागार, हिंदूस्थान सोशलिस्ट, रिपब्लिकन एसोसिएशन सविनय अवज्ञा आंदोलन, दांडी यात्रा, चले जाओ आंदोलन, विभाजन, स्वतंत्रता दिन संस्थाओं का विलिनीकरण व संविधान सभा आदि घटनाओं के दुर्लभ छायाचित्र दर्शकों को देखने को मिलेगे. विभागीय स्तर पर आयोजित प्रदर्शनी का ज्यादा से ज्यादा संख्या में नागरिक, इतिहासकार अभ्यासक, संशोधक, स्पर्धा परीक्षा के विद्यार्थी लाभ लें, ऐसा आवाहन क्षेत्रिय प्रचार अधिकारी इंद्रवनसिंह झाला ने किया है.

Related Articles

Back to top button