अमरावती/दि.8– महाशिवरात्रि निमित्त अमरावती जिले के कुल 12 शिव मंदिरों में सनातन संस्था की ओर से धर्म, अध्यात्म आदि विविध विषयों के ग्रंथ और सनातन निर्मित सात्विक उत्पादनों की प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी का लाभ लेने अमरावती जिले के जिज्ञासू और भक्तगण प्रदर्शनी को भेंट दे रहे है.
शहर के श्री गडगडेश्वर महादेव मंदिर, श्री कोटेश्वर महादेव मंदिर, खोलापूर, भातकुली, श्री महादेव मंदिर, महादेव खोरी, श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर, भाजी बाजार, श्री गुप्तेश्वर पातालेश्वर शिव मंदिर, मांजरखेड, चांदूर रेल्वे, श्री तपोवनेश्वर महादेव मंदिर, बोडना, श्री नागेश्वर महादेव संस्थान धामंत्री, तिवसा, श्री कोंडेश्वर महादेव मंदिर, कोंडेश्वर, बडनेरा, श्री सिध्देश्वर महादेव मंदिर कॉटन जीन परिसर, विलास नगर, श्री पातालेश्वर बजरंग टेकडी मसानगंज, श्री भोलेश्वर महादेव मंदिर महाजनपूरी गेट, अमरावती, तथा श्री नागोडेश्वर महादेव मंदिर जुना हिरपुर रोड जुनी वस्ती मुर्तीजापुर, अकोला इन स्थानों पर प्रदर्शनी लगाई गई है.