अमरावती

सेवन स्टार ग्रुप की प्रदर्शनी को मिला शानदार प्रतिसाद

तीन दिनों तक सांस्कृतिक भवन में रही रंगारंग कार्यक्रमों की धुम

अमरावती/दि.9– सेवन स्टार महिला फाउंडेशन द्वारा विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में विगत 4, 5 व 6 मार्च को सांस्कृतिक भवन में भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. जिसे शहरवासियों द्वारा जबर्दस्त प्रतिसाद दिया गया. साथ ही इस दौरान तीन दिनों तक सांस्कृतिक भवन के प्रांगण में एक से बढकर एक रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. जिसका उपस्थित महिलाओं द्वारा आनंद लिया गया.
इस प्रदर्शनी में हस्तकला के जरिये निर्मित वस्तु व उत्पादों का प्रदर्शन सबसे अधिक किया गया. जिसमें नंदा देशमुख द्वारा गोबर से बनाई गई हस्तकला की विविध वस्तुएं इस प्रदर्शनी में उत्कृष्ट घोषित की गई. इसके साथ ही इस प्रदर्शनी में कई ऑर्गेनिक वस्तुएं व उत्पाद भी बिक्री हेतु प्रदर्शित किये गये. इन तीन दिनों के दौरान शहर के कई गणमान्यों ने इस प्रदर्शनी को भेंट देकर इस आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना की. जिनमें मनपा के सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे, भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, पार्षद सुरेखा लुंगारे, बचत गट अध्यक्षा रत्नमाला रामटेके व शुभांगी उंबरकर सहित अनेकों का समावेश रहा. इस आयोजन के दौरान उद्योजक महिलाओं हेतु कराटे का नि:शुल्क प्रशिक्षण शिबिर भी आयोजीत किया गया था. जिसमें आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये.
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सोनरूपम, पायल मैचिंग, मां दुर्गा, रिता बजाज, सनी क्रियेशन, दीप साडी, स्वराज क्रिएशन, राजनंदिनी ब्रायडल अकादमी का भरपुर सहयोग मिला. जिनके प्रति सेवन स्टार महिला फाउंडेशन द्वारा आभार ज्ञापित किया गया.

Related Articles

Back to top button