अंतराष्ट्रीय स्तर के कलाकारो की कलाकृती का हो रहा प्रदर्शन
अंबा देवी नगरी में अविस्मरणीय चित्र प्रदर्शनी
* श्री बजरंग गणेशोत्सव का आयोजन
अमरावती/दि.14– अमरावती की अंबा देवी यह विदर्भ की कुलस्वामीनी हैं. इसकी पावन भूमि में आयोजित कला प्रदर्शनी वर्तमान में सभी कलाकारों का विशेष ध्यान केंद्रीत कर रही हैं. शहर की श्री बजरंग गणेशोत्सव मंडल पटवीपुरा, अंबागेट के सहयोग से अंतराष्ट्रीय स्तर की कला प्रदर्शनी तथा स्पर्धा का आयोजन किया गया. जिसमें अंतराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों ने सहभाग लिया. प्रदर्शनी का उद्घाटन 9 सितंबर को पुलिस आयुक्त नविनचंद्र रेड्डी के हाथों किया गया. इस समय पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, सपना शि.प्र. मंडल अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, बजरंग गणेशोत्सव मंडल अध्यक्ष राजेश जवादे, एड.शेखर मामर्डे इत्यादि मान्यवर उपस्थित थे.
प्रदर्शनी में लगभग 150 कलाकारों के 350 से अधिक कलाकृती का समावेश हैं. यह प्रदर्शनी 9 सितंबर से 20 सितंबर तक नागरिकों के लिए निशुल्क रखी गयी हैं. इस स्पर्धा में प्रसिध्द कलाकार सारंग नागठाने सहित बाबासाहेब ढोणे चित्रकला महाविद्यालय अकोला के प्राचार्य गजानन बोबडे, अभिनन चित्रकला महाविद्यालय पुणे प्रा. चंद्रशेखर कुमावत, प्रा. सौ. मृण्मयी बोबडे, आबासाहेब नाईक चित्रकला महाविद्यालय पुसद प्रा.प्रदीप नागतुरे, डॉ. आशुतोष पंचागिरी दिल्ली, प्रा.सौ. योगिता शेलके, ज्ञानेश चित्रकला महाविद्यालय नवरगाव प्राचार्य अतुल कामडी, प्रा. सुवर्णानागपुरे अकोला, प्रा. विशाल वैष्णव, (अकोला) , प्रा. किशोर बुरंगे (अमरावती), प्रा. सागर जायदे (अमरावती), सुनिता चालीकवार (नांदेड), प्रा. सूर्यकांत जाधव परभणी, प्रा. विलास गोपाले (नांदेड), आनंद माली (ज.न.वि .शंकरनगर), रणजीत दत्त वर्मा (माहूर), स्वाती नैताम (यवतमाल), विजय धूर्वे (बुलडाणा), हरीश ढोबले (चंद्रपूर) सहित शिल्पकार शिवकुमार प्रजापती (अमरावती), प्रवीण पिल्हारे (यवतमाल) रुप कुमार राऊत (अमरावती), अशोक अमृत सागर (धुले), हेमंत खंदारे खामगांव, कुणाल धानजोडे (नागपूर) आदि की कलाकृती मौजूद है. इस निशुल्क प्रदर्शनी का लाभ अधिक से अधिक संख्या में उठाने का आवाहन कु.मुक्ता विष्णू वाघने किया हैं.