अमरावती

संगाबा विद्यापीठ में विज्ञान दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन

कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे के हस्ते उद्घाटन

अमरावती/दि.15 – राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में संत गाडगेबाबा विद्यापीठ व्दारा पॉप्यूलर विज्ञान तंत्रज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. जिसका विधिवत उद्घाटन कुलगुरु डॅा. दिलीप मालखेडे के हाथों किया गया. इस अवसर पर भौतिक शास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. ओ.जी. मुले, एन.एस.डी. संयोजक डॉ. संदीप वाघुले, डॉ. एस.के. ओमनवार, डॉ. अनिकेत गादे, डॉ. अविनाश मनवर, डॉ. नरेंद्र सेलयुकर, डॉ. आर.डी. सरोदे, डॉ. डी.आर. सोलंके, सुहास पाचपांडे उपस्थित थे.
प्रदर्शनी में शालेय विद्यार्थी तथा विद्यापीठ के शैक्षणिक व संलग्नित महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए गए संशोधन व प्रतिकृति की कुलगुरु डॉ. मालखेडे ने समीक्षा कर विद्यार्थियों से संवाद साधा और उन्हें आवश्यक सहकार्य किया जाएगा ऐसा विश्वास भी व्यक्त किया. प्रदर्शनी में हायड्रोलिक, रोबोटआर्म, रेन वॉटर हारर्वेसटिंग, सोलर एनर्जी, मिस्ट कॉल स्वीच मॉडल, स्मार्ट स्टिक (अंधजनों के लिए), लंग कैंसर, कोरोना पर उपाय योजना, पेडों को निरोगी रखने हेतु उपाय योजना आदि विषयों पर विद्यार्थियों व्दारा संशोधन व प्रतिकृति की प्रस्तुती की गई.

Related Articles

Back to top button