अमरावती

भाजपा शिक्षक आघाडी का बुथस्तर पर विस्तार करें

प्रदेश कार्यकारिणी की सभा में डॉ. पांडे ने किया आहवान

अमरावती/दि.27 – भाजपा शिक्षक आघाडी जिले की हर तहसील व मंडल तक पहुंची है. अब शिक्षक आघाडी का विस्तार बुथस्तर पर किया जाए ऐसा आहवान भाजपा शिक्षक आघाडी की प्रदेश संयोजिका डॉ. कल्पना पांडे ने किया है. वे भाजपा शिक्षक आघाडी द्बारा ऑनलाइन आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बोल रही थी.
इस अवसर पर भाजपा शिक्षक आघाडी के प्रदेश सहसंयोजक डॉ. उल्लास फडके, अनिल बोरनारे, विकास पाटिल, प्रशम कोल्हे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शरद गढिकर, नागपुर विभाग संयोजक अनिल शिवणकर, अमरावती विभाग संयोजक डॉ. नितिन खर्चे, नासिक विभाग संयोजक महेश मूले, पुणे विभाग संयोजक बबनराव उकिरडे, औरंगाबाद विभाग संयोजक नितिन कुलकर्णी, कोकण विभाग संयोजक एन.एम. भामरे व मुंबई विभाग संयोजक राजू बडंगर उपस्थित थे.
इस समय डॉ. कल्पना पांडे ने कहा कि राज्य की निजी प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शालाओं व महाविद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी भाजपा शिक्षक आघाडी में प्रवेश कर रहे है. यही भाजपा शिक्षक आघाडी की अच्छे काम किए जाने की पावती है. प्रदेश सहसंयोजक डॉ. उल्लास फडके ने शिक्षक आघाडी की ओर से आगामी काल में चलाए जाने वाले उपक्रमों की जानकारी दी. शिक्षक आघाडी की ओर से प्रत्येक महीने में समविचार सभाएं ली जाएगी तथा 25 जुलाई से 5 सितंबर इस कालावधी में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजन किया जाएगा. बैठक का संचालन प्रदेश सहसंयोजक विकास पाटिल ने किया तथा आभार प्रदेश सहसंयोजक अनिल बोरनारे ने माना.

Related Articles

Back to top button