अमरावती

घर-घर में करें जल जीवन मिशन का विस्तार

जिलास्तरीय कार्यशाला में सीईओ पांडा की अपील

अमरावती/दि.15-जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविष्यांत पंडा ने हर घर नल से जल उपक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वच्छ, नियमित, पर्याप्त व शाश्वत पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा शुरु किए गए जल जीवन मिशन कार्यक्रम का विस्तार गांव तक करने की अपील की है. वे महाराष्ट्र ग्रामदर्पण संस्था द्वारा आयोजित जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में बतौर उदघाटक बोल रहे थे.
जिले में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सरपंच, ग्रामसेवक, जलापूर्ति व स्वच्छता समिति के सदस्यों, जल संरक्षक, महिला स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों के लिए महाराष्ट्र ग्रामदर्पण संस्था द्वारा 14 से 17 फरवरी 2022 तक चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में संस्था की अध्यक्ष डॉ. मेघा राऊत, जल व स्वच्छता विभाग के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीराम कुलकर्णी, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता राजेन्द्र सावलकर, भातकुली पंचायत समिति के गुट विकास अधिकारी प्रफुल्ल बोरखडे उपस्थित थे.
कार्यशाला में श्रीराम कुलकर्णी ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक नागरिक को 55 लीटर नल का पानी उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने सभी से तदनुसार योगदान देने की अपील की, क्योंकि यह ग्रामपंचायत और जलापूर्ति व स्वच्छता समिति के रखरखाव और मरम्मत की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. संस्थाध्यक्ष डॉ. मेघा राऊत ने कहा कि जलजीवन मिशन न केवल एक सरकारी योजना होनी चााहिए बल्कि सभी की भागीदारी से सफल होनी चाहिए ताकि गांव का हर नागरिक इसे महसूस कर सके.
* विभिन्न विषयों पर चार दिवसीय प्रशिक्षण
चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जल जीवन मिशन ग्राम पंचायत का नियोजन व उत्तरदायित्व, जल गुणवत्ता, दखभाल एवं सर्वेक्षण, जनभागीदारी, ग्राम कृति प्रारुप, कार्य का क्रियान्वयन आदि सहित क्षेत्र भ्रमण के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कार्यक्रम का संचालन गायत्री चावरे ने, प्रास्ताविक सुबोध देशमुख व आभार प्रदर्शन आशिष किरणापुरे ने किया.प्रशिक्षण की सफलतार्थ संस्था की प्रियंका इसाने,तेजस्विनी राठोड,कविता देशमुख, रविन्द्र देशमुख, सुमीत जनबंधु आदि ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button