अमरावतीमुख्य समाचार

गौरक्षण संस्था में हो मुलभूत सुविधाओं का विस्तार

संस्था पदाधिकारियों ने पालकमंत्री व निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.19- स्थानीय श्री गौरक्षण संस्था द्वारा संचालित व दस्तुर नगर स्थित गौसदन में अमरावती मनपा द्वारा पकडे जानेवाले गौवंश को भरण-पोषण एवं संरक्षण के लिए रखा जाता है. ऐसे में गौसदन में जानवरों के पेयजल व चारे के संग्रहण हेतु तमाम आवश्यक इंतजाम होने जरूरी है. इसी तरह गौसदन के पास खाली पडी ई-क्लास सरकारी जमीन पर इन दिनों बडे पैमाने पर अवैध अतिक्रमण हो चुका है, जहां पर साग-सब्जी सहित मांस-मटन की दुकाने लग गई है और इन दुकानों से निकलनेवाला कचरा यहां रहनेवाले जानवरों के लिए काफी घातक साबित हो सकता है. अत: इस जमीन को खाली करवाते हुए इसे वृक्षारोपण के लिए गौरक्षण संस्था के सुपुर्द किया जाये. इस आशय की मांग गौरक्षण संस्था द्वारा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर तथा मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे को दिया गया है. इस ज्ञापन में कहा गया कि, 132 वर्ष का इतिहास रखनेवाले श्री गौरक्षण संस्था द्वारा प्रतिवर्ष हजारों गौवंशों का पालन-पोषण करने के साथ ही गौवंश के संवर्धन का कार्य किया जाता है. राज्य में गौवंश हत्या प्रतिबंधक अधिनियम लागू रहने के चलते पुलिस एवं पालिका प्रशासन द्वारा की जानेवाली कार्रवाई के दौरान बरामद होनेवाले गौवंश को अदालती आदेश के जरिये गौरक्षण संस्था के सुपुर्द किया जाता है और संस्था द्वारा भी जनसहयोग से प्राप्त होनेवाली राशि के जरिये गौवंशिय जानवरों का भरन-पोषण व संवर्धन किया जाता है, किंतु इस कार्य में प्रशासन की ओर से तमाम आवश्यक सहयोग मिलना बेहद आवश्यक है, ताकि गौरक्षण संस्था द्वारा संचालित गौ-सदन में मुलभूत सुविधाओं का विकास किया जा सके.
ज्ञापन सौंपते समय गौरक्षण संस्था के अध्यक्ष एड. आर. बी. अटल, सचिव दिपक मंत्री, मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, निर्दलीय गुटनेता व पार्षद दिनेश बूब तथा श्रीनारायण लढ्ढा, सुरेश रतावा आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button