अमरावती

नई उर्जा के साथ गतिमान काम करना अपेक्षित

नवनियुक्त आयुक्त डॉ. आष्टीकर का कथन

अमरावती/दि.3– कानून व नियमोें के दायरे में रहकर नागरिकोें की समस्याओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये जानेवाले मसलों को गतिमान पध्दति से हल करने के साथ-साथ सभी के द्वारा एक नई उर्जा के साथ काम करना अपेक्षित है. इसके लिए अनुशासन व गतिमानता के साथ बेहतरीन काम करने पर सभी ने ध्यान देना चाहिए. इस आशय की अपेक्षा मनपा के नवनियुक्त आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर द्वारा किया गया.
विगत शनिवार को अमरावती मनपा के आयुक्त के तौर पर अपना पदभार स्वीकार करने के बाद आज सोमवार 3 जनवरी को निगमायुक्त आष्टीकर ने मनपा के सभी विभाग प्रमुखों व अधिकारियों के साथ बैठक की और सभी अधिकारियों का परिचय प्राप्त करते हुए मनपा के कामकाज की समीक्षा की.
* निवर्तमान आयुक्त प्रशांत रोडे को दी गई भावभीनी विदाई
इस समय अमरावती मनपा के निवर्तमान आयुक्त प्रशांत रोडे का विदाई समारोह भी आयोजीत किया गया था. जिसमें आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर पूर्व आयुक्त रोडे का सत्कार किया. इस समय पूर्व निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने कहा कि, उनके कार्यकाल में उन्हेें सभी का सहयोग मिला और उन्हें बेहद खुशी है कि, कोविड संक्रमण काल के दौरान अमरावती महानगरपालिका ने शानदार कार्य किया. जिसके दम पर कम मनुष्यबल रहने के बावजूद वे नागरिकों को बेहतरीन सेवा दे सके.

* आयुक्त आष्टीकर ने की महापौर गावंडे से भेट
इसके साथ ही नवनियुक्त आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के स्वागत हेतु आज महापौर कक्ष में भी एक कार्यक्रम आयोजीत किया गया था. जहां पर सर्वप्रथम आयुक्त आष्टीकर ने महापौर गावंडे को पुष्पगुच्छ सौंपते हुए उनसे मुलाकात की. वहीं महापौर गावंडे ने भी पुष्पगुच्छ सौंपकर आयुक्त आष्टीकर का स्वागत किया. इस समय उपमहापौर कुसुम साहू, स्थायी समिती सभापति सचिन रासने, पार्षद संजय नरवने, प्रकाश बनसोड, सुनील काले, विजय वानखडे, अजय सारसकर, संध्या टिकले, बलदेव बजाज व उपायुक्त नरेंद्र वानखडे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button