अमरावती

मनपा की चार ऑनलाइन आमसभा का १.८० लाख खर्च

चार स्क्रीन, तीन कैमरे, ऑडियो, वीडियो मिक्सर का किया इस्तेमाल

  • कोरोना के चलते मार्च, अप्रैल, मई, जून में नहीं ली गई आमसभा

अमरावती/दि.१५ – कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन दरमियान मार्च, अप्रैल, मई व जून इन चार महीनो में आमसभा का आयोजन मनपा में नहीं किया गया था. पहली आमसभा २० जुलाई को दूसरी आमसभा २० अगस्त को तीसरी आमसभा १८ सितंबर को तथा चौथी आमसभा आज १५ अक्तूबर को संपन्न हुई. जिसमें मनपा को प्रत्येक सभा का खर्च ४५ हजार रुपए आया. जिसमें चार महीनों की आमसभा का खर्च १.८० लाख मनपा को आया.
कोरोना महामारी के चलते मार्च, अप्रैल, मई,जून में आमसभा नहीं ली गई थी. जिसकी वजह से शहर के विकास कार्य सहित अनेक प्रश्न प्रलंबित रह गए थे. नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा दिए गए निदेर्शो के अनुसार पालन कर ऑनलाइन सभा लेने का निर्णय लिया गया. जिसमें तकनीकी सेट के लिए प्रत्येक सभा का खर्च ४५ हजार रुपए मनपा को खर्च करना पडा. ऑनलाइन सभा के लिए मनपा सभागृह में चार स्क्रीन, तीन कैमरे, ऑडिया, वीडियों मिक्सर व टैक्सों कंपनी का सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किया गया. जिसमें चार आमसभा के लिए मनपा को १.८० लाख रुपए खर्च उठाना पडा.

Related Articles

Back to top button