अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

खर्च निरीक्षक तेजावत ने लिया जायजा

चार क्षेत्रों की है जिम्मेदारी

* पुलिस के साथ बैठक
अमरावती/दि.24- विधानसभा चुनाव के खर्च निरीक्षक वैंकन्ना तेजावत (आईआरएस) ने आज पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर यहां का चुनावी खर्च का जायजा लिया. उन्होंने यहां आमतौर पर रहते सुरक्षा व्यवस्था और अन्य अमले के बारे में जानकारी ली. बैठक में सीपी नवीनचंद्र रेड्डी और तीनो डीसीपी व अधिकारीगण शामिल हुए.
उल्लेखनीय है कि वैकन्ना तेजावत को अमरावती, तिवसा, बडनेरा और धामनगांव निर्वाचन क्षेत्र का खर्च निरीक्षक के रुप में जिम्मेदारी दी गई है. वे आज ही अमरावती पधारे और उन्होंने पहली मिटींग पुलिस महकमें के साथ की. यहां आयोग व्दारा निर्धारित दरों के आधार पर खर्च का अवलोकन तेजावत करेंगे. भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी तेजावत को प्रत्येक प्रत्याशी व्दारा जमा कराए गए. खर्च के ब्यौरे का आकलन करने एवं उसका फर्क यदि है तो, उसकी जानकारी देने की जिम्मेदारी है.

Related Articles

Back to top button