अमरावती

महंगा खाद्य तेल अब होगा सस्ता

मुंबई./दि.27- केंद्र सरकार ने 20 लाख टन खाद्य तेल आयात शुल्क बिना आयात का निर्णय लिया है. जिसके चलते इंडोनेशिया से पामतेल का आयात शुरु हुआ है. इसलिए 200 रुपए लिटर पर पहुंचा खाद्य तेल सस्ता होने की उम्मीद है.
युक्रेन-रशिया युद्ध, इंडोनेशिया से रुका पामतेल का निर्यात आदि कारणों से खाद्य तेल की कीमत फिलहाल काफी बढ़ी है. यह दर 180 रुपए प्रति लिटर पर पहुंची है. इस स्थिति में इंडोनेशिया ने खाद्य तेल की निर्यात बंदी उठाई है. पश्चात अब केंद्र सरकार ने भी सकारात्मक कदम उठाये हैं. इसलिए खाद्य तेल सस्ता होने की उम्मीद निर्माण हुई है.
इस बाबत अ.भा. खाद्य तेल असोसिएशन के अध्यक्ष शंकरभाई ठक्कर ने बताया कि केंद्र सरकार हाल ही में वार्षिक 20 लाख टन सोयाबीन व सूर्य फुल तेल आयात का निर्णय लिया है. मुख्य रुप से यह आयात लगातार दो वर्ष होने के सथ ही इस पर किसी भी प्रकार का आयात शुल्क या कृषि विकास अधीभार नहीं लगाया जाएगा. इसके अलावा इंडोनेशिया का खाद्य तेल निर्यात भी करीबन 25 प्रतिशत से बढ़ा है. जिसके चलते शीघ्र ही खाद्य तेल सस्ता होने के सकारात्मक संकेत है.

Related Articles

Back to top button