अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती में आनंद की अनुभूति शिविर हैप्पीनेस कार्यक्रम 2 से

आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान से 50 करोड से अधिक लोग लाभान्वित

* प्रशिक्षक नीरज अग्रवाल रहेगे उपस्थित
* मालटेकडी के पास के विश्वसरैया सभागृह में आयोजन
अमरावती/दि.26– आर्ट ऑफ लिविंग एक गैर लाभकारी शैक्षिक और मानवतावादी संस्थान है, जिसकी स्थापना 1981 में विश्व विख्यात मानवतावादी एवं आध्यात्मिक गुरु गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी द्वारा बेंगलुरु में की गयी है. आर्ट ऑफ़ लिविंग के 185 देश में केंद्र चल रहे हैं. आर्ट ऑफ़ लिविंग में विविध समुदायों के लोग हैं और यह जीवन में सभी स्तरों के लोगों को आकर्षित करता है. गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी विभिन्न जातियों, परंपराओं, आर्थिक और सामाजिक वर्ग और राष्ट्रीयताओं के लोगों को एक साथ लेकर आए. 50 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं और वसुधैव कुटुंबकम का निर्माण किया है.

अमरावती में आनंद की अनुभूति शिविर हैप्पीनेस प्रोग्राम 2 जुलाई से 7 जुलाई 2024 को होने जा रहा है, उसके लिए जो प्रशिक्षक नीरज अग्रवाल आ रहे हैं जोकि जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर एवं आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की सीनियर टीचर है. उन्होंने वर्ष 2001 में नागपुर से मास्टर आफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की है. वें 2004 से आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े हैं, यह समाज के हर क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए प्रोग्राम और कोर्सेस सीखा रहे हैं. जैसे यूथ लीडरशिप प्रोग्राम, यूथ एंपावरमेंट प्रोग्राम, हैप्पीनेस प्रोग्राम, गवर्नमेंट एग्जीक्यूट प्रोग्राम, कॉर्पोरेट प्रोग्राम, मीडिया कर्मियों के लिए प्रोग्राम, पुलिस एवं जेल में कैदियों के लिए, जेल कर्मचारियों के लिए कोर्सेज सीखाते हैं. इन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम एवं मोटिवेशनल प्रोग्राम के माध्यम से अभी तक 1 लाख से अधिक लोगों को जीवन में परिवर्तन लाया है. इस कोर्स से होने वाले लाभ जैसे की भावनात्मक और मानसिक स्पष्टता, बेहतर सामाजिक संबंध, नींद की गुणवत्ता में सुधार, तनाव कम करता है, बेहतर सहनशक्ति और ऊर्जा, आत्मविश्वास बढ़ता है. चिंता के विकार दूर करता है. इस कोर्स में सुंदर सुदर्शन क्रिया योग प्राणायाम, ध्यान, पवित्र ज्ञान और जीवन के अस्तित्व के स्तर खेल के माध्यम से वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक दृष्टिकोण से सिखाया जाता है. यह अमरावती में विश्वेश्वरैया हाल मालटेकडी और के पास बस स्टैंड रोड 2 जुलाई से 7 जुलाई 2024 अमरावती में होने जा रहा है सहायता के लिए स्वाति धुत 9422956467, डॉ. प्रीति रावल 9422957867, सरला बोडखे 9970734650, अवंतिका भेंडे से 8600970913 पर सुबह 6 से 9 बजे तक और शाम में 6 से 9 बजे तक संपर्क करने कहा गया है.

Related Articles

Back to top button